News Room Post

Video: नटवर सिंह बोले, ‘करवा लीजिए मोदी और राहुल के बीच डिबेट, पता लग जाएगा किसमें है दम’

नई दिल्ली। कहते हैं कि ओल्ड ही इज ओलवेज गोल्ड, लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी, जिसे अगर अन्य सियासी दलों की जननी कहा जाए, तो गलत नहीं होगा, उसकी स्थिति देखकर ओल्ड ही इज गोल्ड नहीं, बल्कि THE OLD HAS BECOME VERY HELPLESS कहने का मन कर रहा है, चूंकि विगत लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक जैसे कांग्रेस में नेतृत्व संकट गहराता जा रहा है, उसे देखते हुए सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे कांग्रेस पार्टी की दुर्गति अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है। विगत लोकसभा चुनाव में हुई करारी शिकस्त की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए जिस तरह अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद से लेकर अब तक अध्यक्ष पद पर कोई औपचारिक व विधिवत रूप से विराजमान नहीं हुआ है। खैर, ये और बात है कि सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, लेकिन इसका कुछ खास फायदा पार्टी को नहीं मिल रहा है।

एक-एक करके जहां तमाम राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता जा रहा है, तो वहीं पार्टी में शीर्ष नेताओं के विरोधी स्वर भी अपनी पराकाष्ठा को पार करते जा रहे हैं। इससे उन सभी सूबों में जैसे-तैसे कांग्रेस पार्टी में अपना सियासी किला बचाने में सफल है। वहां भी कांग्रेस पार्टी में संतुष्टि का स्तर अब अपने चरम पर पहुंच चुका है, जिसकी बानगी हमें अभी हाल में कांग्रेस में देखने को मिल रही है।

इसी कड़ी में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। इन सब स्थितियों से यह साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस के पास वर्तमान में ऐसा कोई चेहरा नहीं है, जिसके सहारे वे पार्टी अपनी डूबती नौका बचा सकें।

वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह सिद्धू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर झटका दिया है, उससे कांग्रेस आलाकमान हलकान हैं। इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पार्टी से रूखसत होने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि कैप्टन के दिल्ली दौरे के मद्देनजर ये कयास तेज हो चुके थे कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन कल उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने क्रम में तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कह दिया है कि उन्हें कांग्रेस में रहना नहीं है और बीजेपी में शामिल होना नहीं है।

ऐसे में उनका अगला कदम क्या होगा। यह प्रशन तो अनुउत्तरित बना हुआ है, लेकिन नेतृत्वविहिन हो चुकी कांग्रेस को जहां इससे विभिन्न प्रदेशों में होने जा रहे विधानसभा में इसकी क्षति होगी तो वहीं आगामी लोकसभा में चुनाव में कांग्रेस की वही स्थिति होने के आसार जताए जा रहे हैं, जो कि विगत चुनाव में हुई थी।

क्या राहुल ही होंगे कांग्रेस के अंतिम खेवनहार?

अब ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या राहुल गांधी ही कांग्रेस के अंतिम खेवनहार होंगे। क्या आगे भी राहुल ही संभालेंगे पार्टी के अध्यक्ष पद का कार्यभार। क्या आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल ही होंगे पीएम पद के दावेदार। यह बात फिलहाल तो चर्चा में नहीं हैं, लेकिन काग्रेस के वरिष्ठ नेता नटवर सिंह ने इन तमाम बातों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए जो कहा है, वो इस समय खासा चर्चा में है।

लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह से जब पूछा गया कि क्या आप राहुल गांधी को पीएम पद के दावेदार के रूप में देखते हैं, तो उन्होंने कहा कि आप पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच डिबेट करवा कर देख लीजिए। आपको पता चल जाएगा। इसके बाद वे खामोश हो गए। उन्होंने अपनी टिप्पणी से स्थिति को बेहद ही संदेहस्पाद बना दिया। खैर, उनका यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखिए वीडियो-

वहीं, उनके इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। खैर, नटवरलाल के इस बयान पर अलग-अलग तरह से तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। यहां देखिए लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएं।

Exit mobile version