News Room Post

उत्तराखंड में बारिश का कहर : पिथौरागढ़ में हुआ जलभराव तो बागेश्वर में धंसी सड़क

uttrakhand

बागेश्वर। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में मंगलवार की शाम से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।

कार क्षतिग्रस्त कलवर्ट में समा गई

दरअसल, मंगलवार शाम कपकोट के बालीघाट-धरमघर सड़क पर उडियार नामक स्थान पर कलवर्ट ध्वस्त हो गया। वहां से गुजर रही एक कार क्षतिग्रस्त कलवर्ट में समा गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार चारों लोग कलवर्ट धंसने का अंदेशा होने पर कार से कूद गए। चारों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

सरयू और गोमती का जलस्तर बढ़ा

वहीं, सरयू और गोमती का जलस्तर बारिश के कारण काफी बढ़ गया है। घाट जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की जा रही है।

पिथौरागढ़ में जगह-जगह जलभराव

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लगातार बारिश हो रही है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है।

Exit mobile version