News Room Post

Delhi Water: आज दिल्ली के कुछ हिस्सों में रहेगी पानी की किल्लत, जानिए कौन से हैं वो इलाके

Delhi Water Tank

नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड ने शनिवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले निवासियों को रविवार की सुबह पीतमपुरा इलाके में मरम्मत कार्य के चलते पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। बयान में कहा गया है, “वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हैदरपुर फेज 1 से निकलने वाली पीतमपुरा में 900 एमएम पानी की लाइन में बड़े मरम्मत कार्य के कारण रविवार सुबह क्षेत्र में पानी की आपूर्ति कम दबाव में नहीं हो पाएगी।” जो क्षेत्र प्रभावित होंगे उनमें इंद्रपुरी, मायापुरी, टोडापुर गांव, नारायणा गांव, नरैना विहार, कृषि कुंज, मानसरोवर गार्डन, राजोरी गार्डन, सुभाष नगर, रमेश नगर, हरि नगर, पंजाबी बाग आदि शामिल हैं। डीजेबी ने इन क्षेत्रों के निवासियों से पर्याप्त पानी जमा करने की अपील की है और यह भी आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।

वहीं दिल्ली में सिर्फ पानी की दिक्कत ही नहीं बल्कि लोगों को राशन देने वाली एक योजना भी मुसीबत में पड़ गई है। दरअसल दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। बता दें कि शनिवार को खबर सामने आई कि दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना पर केंद्र सरकार की तरफ रोक लगा दिया गया है। गौरतलब है कि केंद्र की तरफ से इस रोक को लेकर कहा गया है कि, इसके लिए केजरीवाल सरकार ने किसी तरह का कोई अप्रूवल नहीं लिया था। ऐसे में इस योजना को अभी रोका जा रहा है।

गौरतलब है कि इस योजना के नाम को लेकर भी पहले दिक्कतें थी। बाद में दिल्ली सरकार ने इसका नाम तो बदला लेकिन यह तरकीब भी केंद्र के आगे नहीं चली। अंतत: इस योजना पर अब रोक लगा दी गई है। बता दें कि इस पर केजरीवाल अब रविवार की सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात रखेंग। आपको बता दें कि यह योजना 25 मार्च से दिल्ली में शुरू होने वाली थी।

Exit mobile version