News Room Post

Rahul Gandhi in Telangana: ‘जहां आप पढ़े, वो स्कूल हमने बनवाया’, तेलंगाना में गरजे राहुल गांधी, KCR को कुछ इस तरह दिखाया आईना

rahul gandhi 12

नई दिल्ली। तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा कि केसीआर कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है, तो मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि जिन सड़कों पर वो चलते हैं, उसे कांग्रेस ने बनाया है। जिन स्कूलों और यूनिवर्सिटी में वो पढ़े हैं, उसे कांग्रेस ने बनाया था, लेकिन जिन मसलों का जिक्र आमतौर पर पीएम मोदी हम पर निशाना साधते हुए करते हैं, वही मुद्दे अब केसीआर भी अपने भाषण में करते हैं। इस तरह से केसीआर ने साबित कर दिया है कि वो अब पीएम मोदी की राह पर चलने को आमादा हो चुके हैं , लेकिन इससे उन्हें कोई भी सियासी मुनाफा होने वाला नहीं है। वो बस ऐसा करके अपना समय ही जाया कर रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता ने आगे अपने भाषण में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तानाशाही रवैयों के खिलाफ लड़ता हूं। शायद इसीलिए मेरे खिलाफ 55 से अधिक केस दर्ज है। यही नहीं, ईडी ने मुझसे से कई घंटों तक पूछताछ की। मेरी संसद सदस्यता रद कर दी गई। मेरा घर छीन लिया गया, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं प़ड़ता है, क्योंकि पूरा हिंदुस्तान ही मेरा घर है। मेरा घर करोड़ों हिंदुस्तानियों के गरीबों के दिलों में है, इसलिए अगर यह सरकार तानाशाही राह पर चलकर मेरा घर मुझसे छीन लेती है, तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

सनद रहे कि बीते दिनों कांग्रेस ने तेलंगाना चुनाव प्रचार को ध्यान में रखते हुए घोषणापत्र भी जारी किया था, जिसमें पार्टी की ओर से कई वादे भी किए गए थे। बहरहाल, अब देखना होगा कि आगामी दिनों में तेलंगाना में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है और प्रदेश में किसकी सरकार आती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version