News Room Post

Wrestlers Protest: ‘हमारे पास हैरेसमेंट के ऑडियो हैं’.., विनेश फोगाट का बड़ा दावा

Wrestlers Protest: प्रदर्शन में शामिल पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपने पास महिला पहलवानों के हैरसमेंट का ऑडियो होने का दावा किया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि उन्हें दूसरे राज्यों से लड़कियों के फोन आ रहे हैं कि दीदी आपने बहुत हिम्मत दिखाई है।

नई दिल्ली। कथित यौन शोषण मामले को लेकर दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना पिछले दो दिनों से जारी है। धरनारत पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं। कई महिला पहलवानों ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। जिसे लेकर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। कई लोग इस प्रदर्शन का सपोर्ट कर रहे हैं। उधर, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में स्पष्ट कर दिया था कि वे इस्तीफा नहीं देंगे। वे जनता द्वारा चुने गए हैं।

वहीं, पहले खबर आई थी कि वे आज शाम चार बजे प्रेसवार्ता कर मामले पर अधिकृत रूप से बयान जारी करेंगे, लेकिन अब जानकारी आई है कि वे आगामी 22 जनवरी को प्रेसवार्ता करेंगे। जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्हें ऊपर से निर्देश दिए जा रहे हैं, जिसके तहत वे काम कर रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वे बृजभूषण सिंह को बर्खास्त करने का अधिकार उनके पास नहीं है। ऐसे में उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है, लेकिन उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में इस्तीफा नहीं देने की बात कह दी है। साथ ही दावा किया है कि अगर वे इस पर बयान देंगे तो सूनामी आ जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच करने की भी बात कही है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। बता दें कि बृजभूषण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष होने के साथ-साथ बीजेपी के नेता और सांसद भी हैं। जिसे देखते हुए राजनीतिक दलों की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बता दें कि बीते दिनों माकपा नेता वृंदा करात भी धरने में शामिल होने पहुंची थीं, लेकिन पहलवान बजरंग पुनिया ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और यह भी कहा कि यहां नेतागिरी नहीं चलेगी। यह सरकार और हमारे बीच का मामला है। हम इसे सुलझा लेंगे। हालांकि, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला सहित प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर सरकार पर तीखा हमला बोला है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

वहीं, अब प्रदर्शन में शामिल पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपने पास महिला पहलवानों के हैरेसमेंट का ऑडियो होने का दावा किया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि उन्हें दूसरे राज्यों से लड़कियों के फोन आ रहे हैं, जो कह रहे हैं कि दीदी आपने बहुत हिम्मत दिखाई है। उनका दावा है कि वे कई लड़कियों को ऐसी जानती हैं, जिनके साथ यौन शोषण हुआ है, लेकिन वे डर की वजह से आगे नहीं आ रहे हैं। वहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। उधर, खेल मंत्री का प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ बैठक जारी है, लेकिन अभी तक यह बैठक बेनतीजा ही निकली है।

खबर है कि अब भारतीय कुश्ती महासंघ ने खेल मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है। लेकिन अभी आधिकारिक रूप से कुश्ती महासंघ के प्रमुख का बयान आना बाकी है। जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। इसके अलावा यह पूरी लड़ाई अब हरियाणा बनाम दिल्ली की बन चुकी है। अधिकांश यूपी के पहलवान जहां बृजभूषण सिंह का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं हरियाणा के सभी पहलवान प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में उतर चुके हैं। अब ऐसे में इस पूरे मसले को लेकर जारी विवाद आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version