News Room Post

Video: ‘हमने कोई और फर्जी PM नहीं बनाना’, राहुल के सामने ही कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा क्या बोल गए..

Bharat Jodo Yatra: प्रताप सिंह बाजवा ने भरे मंच से कहा, ''राहुल गांधी से यहा एक वादा कर के जाओ। जब 2024 में हमने प्रधानमंत्री बनाना तो आपको ही बनाना किसी और को नहीं बनाना। ये फैसला भी आज यहां सुना के जाना, ये ना हो कि जीतने के बाद आप कहो ये दूसरे को बना दो। हमने नहीं मानना फिर, ये बात स्टेज से सुन लो। प्रधानमंंत्री आप ही रहोगे। हमने कोई और फर्जी नहीं बनाना। ये पहले कई ले आए थे। इसे बना दो। नहीं, हमने सिर्फ आपको मानना है।''

Partap Singh Bajwa and Rahul

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही हैं। 07 सितंबर 2022 से कन्याकुमारी से उनकी इस यात्रा का आगाज हुआ था। जो कि अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रही है। इस वक्त राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब में है जो कि राज्यों के अलग-अलग शहरों से गुजरते हुए गुरुवार रात तक जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर जाएगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 31 जनवरी 2023 को श्रीनगर में जाकर खत्म होगी। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पठानकोठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दे दिया। प्रताप सिंह बाजवा ने रैली में ऐसे कुछ बोल दिया। जिसकी कल्पना राहुल गांधी ने भी नहीं की होगी। उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री किसे बनाया जाए। इसकी मांग उन्होंने सबके सामने कर दी।

प्रताप सिंह बाजवा ने भरे मंच से कहा, ”राहुल गांधी से यहा एक वादा कर के जाओ। जब 2024 में हमने प्रधानमंत्री बनाना तो आपको ही बनाना किसी और को नहीं बनाना। ये फैसला भी आज यहां सुना के जाना, ये ना हो कि जीतने के बाद आप कहो ये दूसरे को बना दो। हमने नहीं मानना फिर, ये बात स्टेज से सुन लो। प्रधानमंंत्री आप ही रहोगे। हमने कोई और फर्जी नहीं बनाना। ये पहले कई ले आए थे। इसे बना दो। नहीं, हमने सिर्फ आपको मानना है।”

वहीं राहुल गांधी ने पठानकोठ में रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा,” 24 घंटे मीडिया में आपको नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखेगा। क्या आपने किसानों की समस्या, मंहगाई, खाद की कमी, गलत GST और नोटबंदी पर मीडिया में कोई चर्चा देखी? क्योंकि मीडिया को कंट्रोल करने वालों का लक्ष्य है कि सच्चे मुद्दे पर हिंदुस्तान का ध्यान न जाए।”

Exit mobile version