News Room Post

Hijab Row: छात्राओं को महंगा पड़ गया हिजाब पहनना, यूनिवर्सिटी ने ऐसा करके सिखा दिया कड़ा सबक, कहा- बर्दाश्त नहीं करेंगे…!

hijjab row

नई दिल्ली। कर्नाटक में एक बार फिर हिजाब विवाद गरमा गया है। हिजाब पहनकर आई छात्राओं को क्लास में एंट्री करने से रोक दिया गया है। मैंगलुरु विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ कह दिया है कि कक्षा में अगर प्रवेश करना है, तो ड्रेस कोड का पालन करना होगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने भी इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद कहा कि इस पर फैसला किया जा चुका है। मेहरबानी करके इस मसले को फिर तूल न दें। लेकिन प्रदेश की मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि आगामी दिनों में इसे लेकर फिर विवाद खड़ा करने की योजना बनाई जा रही है। बता दें कि बासवराज बोम्मई ने कहा कि इस पर फैसला कोर्ट की तरफ से किया जा चुका है। अब इसे बेवजह उठाने की जरूरत नहीं है।

विश्वविद्यालय छात्रों के लिए नियमों का निर्धारण कर चुकी है, जिसका पालन करने के लिए सभी बाध्य हैं। वहीं, जब छात्राओं को क्लास में जाने से रोक दिया गया, तो इन्होंने लाइब्रेरी जाने का मन बनाया, लेकिन इन्हें वहां भी जाने से रोक दिया गया। वहीं, इस पूरे मसले को संज्ञान में लेने के बाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने कहा कि इस पर समिति का गठन किया जा चुका है, जिसमें यह भी फैसला किया जा चुका है कि यूनिवर्सिटी परिसर में आप हिजाब पहन सकती हैं, लेकिन क्लासरूम या लाइब्रेरी में नहीं, लेकिन अगर इसके बावजूद भी आप नियमों की अवहेलना करती हुई हिजाब पहनकर क्लासरूम में प्रवेश करती हैं, तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फिलहाल यह मसला काफी सुर्खियों में है। लोग इस पर  अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  नजर आ रहे हैं। बता दें कि बीते गुरुवार को भी 44 छात्रों ने हिजाब पहनकर यूनिवर्सिटी परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की थी, जिसे ध्यान में रखते इन्हें बाद में क्लासरूम में प्रवेश करने से रोक दिया गया है और यूनिवर्सिटी की तरफ साफ कहा जा चुका है कि अगर आपको क्लासरूम में प्रवेश करना है, तो सर्वप्रथम आपको निर्धारित नियमों का पालन करना ही होगा। बहरहाल, अब यह मसला आगामी दिनों में क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के  लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version