News Room Post

Rain Alert In September 2024: अगस्त में औसत से ज्यादा हुई बारिश, जानिए सितंबर के लिए मौसम विभाग ने क्या अनुमान लगाया

rain

नई दिल्ली। इस बार मानसून के सीजन में झमाझम बारिश हो रही है। अगस्त 2024 में औसत से ज्यादा बारिश हुई है। ये जानकारी मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने दी। मौसम विभाग के डीजी महापात्र के अनुसार अगस्त में सामान्य तौर पर 248.1 मिलीमीटर बारिश होती है। इस बार इस महीने 287.1 मिलीमीटर बारिश हुई। जून से मानसून की बारिश शुरू होने से अगस्त तक सामान्य के 701 मिलीमीटर की जगह 749 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 10 से 22 अगस्त तक उत्तरी, मध्य भारत, पश्चिमी भारत, पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु में अच्छी बारिश होने की बात मौसम विभाग के डीजी ने कही है। वहीं, हिमालय से लगे तराई के इलाकों, पूर्वोत्तर राज्यों के कई जिलों, महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके और केरल में कम बारिश हुई।

1 सितंबर 2024 की सुबह भारत पर बादलों का ऐसा डेरा सैटेलाइट तस्वीर में दिखा।

मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने बताया है कि सितंबर में भी मानसून की झमाझम बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत और इससे लगे इलाकों में सितंबर के महीने में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर के महीने में देश के ज्यादातर इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। वहीं, यूपी के उत्तर-पूर्वी इलाकों, बिहार के उत्तरी इलाकों और दक्षिण के प्रायद्वीप वाले हिस्सों में कम बारिश हो सकती है। मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर में लंबी अवधि के औसत से 109 फीसदी ज्यादा बारिश होगी। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों, मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ पश्चिमोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर के महीने में हर हफ्ते बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का इलाका बनेगा। इससे पूरे भारत में बारिश होगी। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ आने के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि सितंबर में भारी बारिश होगी। अब ताजा अनुमान भी यही बता रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में लगातार अगर कम दबाव का क्षेत्र बनता है, तो मानसून के लौटने में भी देरी हो सकती है। माना जा रहा है कि ऐसे में अक्टूबर के पहले हफ्ते तक बारिश का नजारा देखने को मिलता रहेगा।

Exit mobile version