News Room Post

Weather Report Of Heatwave And Rain: यूपी समेत तमाम राज्यों में लू का अलर्ट, इन राज्यों में है आंधी और मध्यम से भारी बारिश का अनुमान

नई दिल्ली। मौसम का ताजा अनुमान आ चुका है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी समेत कई राज्यों में हीटवेव के कारण लू चलने के आसार है। यूपी के चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, कौशांबी, कानपुर, फतेहपुर, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, औरैया, झांसी, ललितपुर और महोबा में हीटवेव और लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के अन्य कई जिलों में लू का यलो अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार के कई जिलों, झारखंड, ओडिशा और मध्यप्रदेश के पूर्वी जिलों में भी हीटवेव और लू का सामना लोगों को करना होगा।

एक तरफ हीटवेव और लू का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून अब महाराष्ट्र और गोवा में पहुंच गया है और 10 जून तक मुंबई में पहुंचेगा। मानसून के कारण केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, गोवा, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, अंडमान निकोबार में मध्यम से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, महाराष्ट्र के विदर्भ, सिक्किम समेत पूर्वोत्तर भारत, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और गुजरात के दक्षिणी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों, पंजाब, हरियाणा में धूल भरी आंधी और कुछ बारिश हो सकती है। जबकि, देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में भी आंधी और हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार हालात अनुकूल होने के कारण अगले कुछ दिनों में मॉनसून लगातार आगे बढ़ता जाएगा और देशभर में इसके सक्रिय होने से काफी बारिश होगी। मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि इस साल ला नीना के प्रभाव के कारण औसत से ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि इस साल अन्य वर्षों के मुकाबले भीषण गर्मी का भी सामना लोगों को करना पड़ेगा। ये अनुमान भी हकीकत बना है।

Exit mobile version