News Room Post

Weather Report Of Heatwave And Rain: दिल्ली समेत तमाम राज्यों में हीटवेव का अलर्ट और कुछ राज्यों में बारिश, मौसम विभाग का ये रहा ताजा अनुमान

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ताजा जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली से लेकर तमाम राज्यों में जबरदस्त हीटवेव का सामना लोगों को करना होगा। दिल्ली के अलावा यूपी, बिहार के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कुछ जगह हीटवेव चलने वाली है। इसके अलावा मध्यप्रदेश और गुजरात में भी भीषण हीटवेव का सामना लोगों को करना होगा। इस दौरान चिलचिलाती गर्मी पड़ने जा रही है। अगले कुछ दिन तक हीटवेव का ये असर इन राज्यों में लोगों को देखना होगा।

पश्चिम बंगाल के लिए भी मौसम विभाग ने हीटवेव का अनुमान जारी किया है। हालांकि, राज्य में कई जगह बादल छाए हैं। इसकी वजह ये है कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात तैयार हो रहा है। इस चक्रवात के पूर्व-उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ने के आसार हैं। बिहार में भी ज्यादातर जगह हीटवेव चलेगी, लेकिन कुछ जगह बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय और त्रिपुरा के अलावा गोवा में भी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। इन राज्यों में काफी उमस भी होने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक के तटीय इलाकों, केरल और लक्षद्वीप में बारिश देखने को मिलेगी। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भी बारिश की बात मौसम विभाग ने कही है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा में भी बारिश देखने को मिलने जा रही है। मौसम विभाग के इस ताजा अनुमान के हिसाब से उत्तर, पश्चिम और पूर्वी भारत में जहां गर्मी का सितम लोगों को सहना होगा। वहीं, दक्षिण के राज्यों में बारिश से लोगों को काफी राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि इस साल 31 मई तक केरल में मॉनसून पहुंच सकता है। इस बार मॉनसून के दौरान औसत से ज्यादा बारिश होने का भी अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। इसकी वजह ला नीना का सक्रिय होना है।

Exit mobile version