News Room Post

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच IMD का अलर्ट, अगले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश की आशंका

delhi rains

नई दिल्ली। देश के कई पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को जमकर बर्फबारी (Snowfall) हुई। जिसके चलते मैदानी इलाकों का मिजाज बदल गया है। आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Delhi-NCR Rain) हुई। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही कई इलाकों में पानी भरने से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश की आशंका जताई है। हालांकि, इसके बावजूद ठंड ज्यादा नहीं बढ़ेगी। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है।

राजधानी दिल्ली की कई जगहों में मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज दिल्ली के कई जगहों और उसके आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होनी की संभावना जताई थी।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली सहित हरियाणा के रेवाड़ी, कोसली, भिवारी महेंद्रगढ़, चरखीदादरी, मट्टनहाई, फरूखनगर, झज्जर, रोहतक, मेहम, गोहाना, जींद, सोनीपत, खरखौदा और पानीपत के कई स्थानों पर हल्की बारिश होगी।

बारिश के बाद शीतलहर की चेतावनी

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि जनवरी तक बारिश और उसके बाद शीतलहर जारी रहेगी। साथ ही आईएमडी की मानें तो बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के हिस्सों और ओडिशा में कुछ स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है।

Exit mobile version