News Room Post

Weather Update: सक्रिय हुआ एक और पश्चिमी विक्षोभ, मंगलवार से कई राज्यों में मौसम बदलने के आसार

Weather Update: मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जाहिर किया है। मौसम विभाग के मुताबिक एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे मंगलवार से तमाम राज्यों में मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने इससे पहले अनुमान लगाया था कि फरवरी के अंतिम या मार्च के पहले हफ्ते तक काफी गर्मी का अहसास होने लगेगा, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गर्मी आने में कुछ देर भी हो सकती है। जानिए मौसम विभाग ने अब किन राज्यों के लिए अनुमान जारी किया है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जाहिर किया है। मौसम विभाग के मुताबिक एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे मंगलवार से तमाम राज्यों में मौसम बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। वहीं, इन राज्यों के मैदानी और निचले इलाकों में काफी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी और राजस्थान में दिखेगा। इन सभी राज्यों में बुधवार से 28 फरवरी तक कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम में बीते दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्रों में काफी बर्फबारी हुई है। इससे इन राज्यों के साथ ही मैदानी इलाकों में तापमान बदला है। मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवातीय परिसंचरण के कारण पश्चिम बंगाल के गंगा के तट वाले इलाकों और ओडिशा में गरज-चम के साथ बिजली गिर सकती है। इन जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश होने की भी संभावना है। कई जगह ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इससे यहां तापमान गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेज हवा और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी मंगलवार और बुधवार को कई जगह बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य भारत, यूपी, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और तेलंगाना में शनिवार को तापमान सामान्य से ज्यादा रहा है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल मेंभी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पहले अनुमान जताया था कि फरवरी के अंत या मार्च के पहले हफ्ते में काफी गर्मी हो सकती है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय परिसंचरण के कारण बारिश और बर्फबारी से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज होने के आसार हैं।

Exit mobile version