News Room Post

Weather Update: कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश तो कई जगह तेज तापमान और लू चलने के आसार, जानिए मौसम विभाग ने किन राज्यों के लिए दिया अपडेट

Weather Update: मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। वहीं, चक्रवात भी राजस्थान के मध्य के इलाकों के ऊपर है। चक्रवात का ये ट्रफ पूर्वोत्तर तक जा रहा है। इसकी वजह से कई जगह बारिश और बर्फबारी होगी। वहीं, कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी और लू चलने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है। इस खबर को पढ़कर आप जान सकते हैं कि आपके राज्य में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। वहीं, चक्रवात भी राजस्थान के मध्य के इलाकों के ऊपर है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत पहाड़ी राज्यों में इसके कारण बारिश और बर्फबारी होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। कई राज्यों में लू चलने का भी अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के बाकी राज्यों में फिलहाल तापमान स्थिर रहेगा। बुधवार से उत्तर और पूर्वी भारत के राज्यों में तापमान और बढ़ सकता है।

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और तेज बारिश होगी। इन तीनों जगह इस दौरान तेज हवा भी चलेगी। वहीं, उत्तराखंड के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि यहां भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। जबकि, उत्तराखंड के अन्य हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में कई जगह बारिश के साथ ओलावृष्टि होने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि चक्रवाती प्रसार के कारण पूर्वोत्तर के असम, मेघालय समेत कई राज्यों में बारिश होगी। पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगह बर्फ भी गिर सकती है। पूर्वोत्तर में मौसम का ये दौर सोमवार तक बना रहेगा।

मौसम विभाग ने इसके साथ ही लू की भी चेतावनी दी है। गुजरात के कच्छ, ओडिशा के कुछ इलाकों, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों में लू की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने इन सभी जगह तापमान में लगातार बढ़ोतरी की बात कही है। दक्षिण की ओर बढ़ें, तो आंध्र प्रदेश औतर तेलंगाना में भी लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। कर्नाटक के तटीय इलाकों के अलावा तमिलनाडु में भी तेज गर्मी का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि इस साल तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया था कि इस साल वसंत का मौसम देखने को शायद ही मिले। इसी के मुताबिक पिछले कई दिन से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लगातार तापमान बढ़ता गया है। यूपी के वाराणसी में तो शनिवार को 39 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Exit mobile version