News Room Post

Delhi Weekend Curfew: राजधानी में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू!, लोगों को मिल सकती है ये छूट

CM Kejriwal

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत बाजारों में दुकानदारों को ऑड-ईवन सिस्टम के बिना ही दुकानें खोलने की अनुमित होगी। इसके अलावा प्राइवेट दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर खुल सकेंगे। हालांकि वीकेंड कर्फ्यू हटाने के प्रस्ताव को लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) अनिल बैजल के पास भेजा गया है। उपराज्यपाल की मुहर के बाद ही वीकेंड कर्फ्यू को हटाया जाएगा।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,306 नए मामले सामने आए, जबकि पॉजिटिविटी रेट 21.48% हैं। वहीं कोविड टेस्टिंग की बात करें तो, 24 घंटे में 57,290 नमूनों की जांच की गई थी। जिसके बाद बीते हफ्ते से दिल्ली में संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे आया है। ऐसे में सरकार की ओर से पाबंदियों में ढील देने की कवायद शुरू की है। तीसरी लहर में कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पाबंदियां को सख्त किया था। इसमें नाइट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम जैसे नियम शामिल थे। इसके अलावा प्राइवेट दफ्तरों को पूरी तरह बंद कर वर्क फ्रॉम हॉम (WFM) का सिस्टम चालू किया गया था।

मौत के आंकड़ों में इजाफा

दिल्ली में भले की संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है, मगर मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में 46 मरीजों ने कोरोना के चलते जान गंवा दी। 10 जून 2021 के बाद मरने वालों की तादात बढ़ी है। फिलहाल दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 68,730 है।

राजधानी में सस्ता हुई टेस्टिंग

दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्ट के दाम में कटौती की है। पहले टेस्टिंग के लिए लोगों को 500 रुपये चुकाने पड़ते थे, लेकिन अब 300 रुपये में लोग कोविड टेस्टिंग करा सकेंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है।

Exit mobile version