News Room Post

PM Modi In Australia: सिडनी में धरती से लेकर आसमान तक PM मोदी का जलवा, स्वागत में किया कुछ ऐसा, देखें Video

PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिडनी में जलवा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां सिडनी एयरपोर्ट में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। होटल के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए प्रवासी भारतीय की लंबी कतार देखने को मिली। इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए। वहीं पीएम मोदी आज ओलंपिक पार्क में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में पहुंचेंगे। जहां वो 20 हजार भारतीय को संबोधित करेंगे। भारी संख्या में लोग वहां जुट गए है। पीएम मोदी बुधवार को अपने समक्षक एंथनी अल्बनीज के द्विपीय बैठक करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में मिनी इंडिया की झलक देखने को मिल रही है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आसमान में पीएम मोदी का मैजिक देखने को मिला रहा है। सिडनी में आसमान में पीएम मोदी का स्वागत अनोखे अंदाज में किया गया। दरअसल एक मनोरंजक विमान के कॉन्ट्रेल्स द्वारा आसमान पर वेलकम मोदी लिखा गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में पहले वेलकम और फिर मोदी लिखा हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा इस दौरान एक गाना भी चल रहा है। जो कि गुजराती भाषा में है। इस वीडियो को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी का जलवा सिडनी में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। धरती से लेकर आसमान तक मोदी-मोदी की गूंज है। इससे पहले कल पीएम मोदी के सिडनी पहुंचने पर भारतीय महिलाओं ने एक स्पेशल गीत सुनाया था। पीएम मोदी भी गाने को सुनकर काफी खुश दिखाई दिए। बता दें कि 3 देशों की यात्रा के आखिरी पड़ाव में सिडनी पहुंचे है। जहां वो 24 मई तक रहेंगे।

Exit mobile version