News Room Post

Rahul Gandhi: सांसदों के निलंबन को लेकर कर रहे थे विरोध लेकिन सांसदों की संख्या और सदन की कार्रवाई की नहीं है जानकारी, वायरल हुआ वीडियो

rahul gandhi i

नई दिल्ली। पूरा विपक्ष इस वक्त सदन की कार्यवाही का विरोध कर रहा है और विरोध इस बात का भी हो रहा है कि जिन सांसदों को अभद्र व्यवहार के चलते शीतकालीन सत्र में निष्काषित किया गया है, उस फैसले को वापस लिय जाए। विपक्ष के साथ-साथ कांग्रेस के नेता पूरे दम के साथ इस फैसले का विरोध कर रहे हैं लेकिन मंगलवार को विरोध करने के बाद मीडिया से बातचीत करने पहुंचे राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं की पोल खुल गई। इस पूरे घटना क्रम का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा के सदस्य राहुल गाँधी विपक्षी पार्टियों के सांसदों के साथ 12 निलंबित हुए सासंदों के फैसले का विरोध कर रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी, संजय राउत, मल्लिकार्जुन खडगे, अधीर रंजन चौधरी समेत कई नेता वहां मौजूद थे। हालांकि राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, मल्लिकार्जुन खडगे और संजय राउत के ये नहीं पता था कि आखिर सदन की कार्यवाही पिछले कितने दिनों से चल रही हैं।

आपको बता दें कि मीडिया को संबोधित करने के लिए लगभग सभी विपक्षी पार्टियों के नेता राहुल गांधी के साथ कैमरे के सामने पहुंचे। लेकिन इस दौरान राहुल गांधी ये नहीं पता था कि आखिकार कितने दिन से संसद की कार्यवाही चल रही है और कितने सांसदों को निलंबित किया गया है जिसका ये सभी विरोध कर करने पहुंचे थे। इस घटना का पूरा वीडियो है जिसे आप देख सकते है और इस बातचीत को आसानी से सुन सकते हैं।

कुछ सदस्य हाथों में तख्तियां भी लिए थे, जिनमें ‘लोकतंत्र बचाओ और संविधान बचाओ तथा तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लिखे थे। राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सदन में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है तथा विपक्ष को संसद में महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं करने दी जा रही है।

Exit mobile version