News Room Post

Assembly Election 2021: बंगाल में शाम 5 बजे तक 80.43 फीसदी मतदान, असम में हुई 73.03 फीसदी वोटिंग

Voters queue up to cast their vote outside a polling station

Assam, April 01 (ANI): Voters queue up to cast their vote outside a polling station during the 2nd phase of Assam Assembly polls, at Dhekiabari in Morigaon district on Thursday. (ANI Photo)

कोलकाता। गुरुवार, 1 अप्रैल को पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। बता दें कि इस चरण के लिए पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। वहीं कुछ जगहों पर तृणमूल कांग्रेस ने गड़बड़ी होने का भी आरोप लगाया है। मतदान के बीच नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, “बीजेपी और विकास की जीत होगी। पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। ममता बनर्जी की सरकार ने इतनी बेरोजगारी की, इसके खिलाफ मतदान हो रहे हैं। 80-85% मतदान होने चाहिए और हिंसा नहीं होनी चाहिए।”

लाइव-

बंगाल में शाम 5 बजे तक 80.43 फीसदी मतदान, असम में हुई 72.65 फीसदी वोटिंग।

चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3:10 बजे तक असम में 57.89% और पश्चिम बंगाल में 60.97% मतदान हुए हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1:30 बजे तक असम में 48.26% और पश्चिम बंगाल में 58.15% मतदान हुए हैं।

वोटिंग के बीच शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुआ पथराव, हालांकि इस हमले में शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन उनके काफिले में मौजूद कुछ अन्य गाड़ियों को नुकसान हुआ है। वहीं इस हमले को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है।

चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 12 बजे तक असम में 27.45% और पश्चिम बंगाल में 37.42% मतदान हुए हैं।

सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 24.37 फीसदी और असम में कुल 18.40 फीसदी मतदान

केशपुर में बूथ संख्या 173 पर कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पोलिंग एजेंट की पिटाई की। पोलिंग एजेंट को अस्पताल ले जाया गया है। भाजपा नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ की गई।

खड़गपुर सदर से BJP उम्मीदवार हिरन चटर्जी ने कहा कि, “लोग बंगाल में परिवर्तन चाहते हैं। खड़गपुर सदर जो 100 साल पीछे चला गया है उसे वापस लाना है इसलिए मैं लोगों की तरफ से लड़ रहा हूं। लोगों पर जो 70 साल से अत्याचार हुआ है, उन पर शासन किया गया, लूटा गया इन सब से यहां के लोग मुक्त होना चाहते हैं।”

चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक असम में 10.51% और पश्चिम बंगाल में 13.14% मतदान हुए हैं।

सुबह 7.30 के आसपास नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी वोट डालने पहुंचे। शुभेंदु अधिकारी पोलिंग बूथ के लिए जब निकले तो थोड़ी दूर जाने के बाद उन्होंने मोटरसाइकिल का सहारा लिया और बूथ नंबर 76 पर वोट डालने पहुंचे। बीजेपी नेता ने सुबह करीब पौने आठ बजे अपना मतदान किया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जनता विकास के मुद्दे पर वोट कर रही है।

दूसरी तरफ TMC ने आरोप लगाया है कि उनके समर्थकों को कई जगहों पर वोट नहीं डाले दिया जा रहा है। मेदिनीपुर, साउथ 24 परगना में टीएमसी का आरोप है कि उनके लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। मेदिनीपुर में टीएमसी प्रत्याशी का कहना है कि उनके पोलिंग एजेंट को हाउस अरेस्ट किया गया।

Exit mobile version