News Room Post

West Bengal Election: भाजपा ने मनरेगा मजदूर को बनाया अपना उम्मीदवार, पति है राजमिस्त्री

Chandana Bauri bjp

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में जहां ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सीधे तौर पर टक्कर भारतीय जनता पार्टी से देखी जा रही है तो वहीं टिकट देने के फैसलों की वजह से भाजपा लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 मार्च से होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) में राज्य की बांकुरा स्थित सल्तोरा सीट से एक मनरेगा मजदूर को टिकट देकर सबके चकित कर दिया है। 30 वर्षीय चंदना बौरी के पति दिहाड़ी मजदूर हैं, और वो खुद मनरेगा के तहत काम करती हैं। बता दें कि चंदना बौरी ने हाल ही में अपना नामांकन दाखिल किया है। अपने नामांकन में चंदना ने अपनी जो संपत्ति घोषित की है, उसमें तीन बकरी, तीन गाय, एक झोपड़ी, बैंक में जमा और नकद मिला कर 31,985 रुपये बताया है।

वहीं चंदना के घर में टॉयलेट की सुविधा नहीं है, और शौचालय के लिए उन्हें झाड़ियों में जाना पड़ता है। इसके अलावा उनके घर में पीने के पानी के लिए भी नल की व्यवस्था नहीं है, जिसके लिए उन्हें दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। बता दें कि, चंदना के पति सरबन दिहाड़ी का काम करते हैं, वो एक राजमिस्त्री हैं। वो एक दिन में 400 रुपये कमाते हैं। मानसून के मौसम के दौरान हालत ये होती है कि, जब मजदूरों को ढूंढना मुश्किल होता है, तब चंदना भी उनके साथ काम करती हैं। बता दें कि दोनों मनरेगा कार्ड धारक हैं और उनके तीन बच्चे हैं।

चंदना ने TMC को लेकर कहा है कि, ‘तृणमूल भ्रष्ट है, TMC ने कोई विकास कार्य नहीं किया है, मोदी ने कल्याणकारी योजनाओं के लिए जो भी पैसा भेजा है, उसे जेब में रख लेते हैं। घर की योजनाओं से लेकर शौचालय तक के लिए लोगों को तृणमूल के लोगों को पैसा देना पड़ता है।’

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक चंदना ने कहा ‘पास के मैदान तक हमें शौच के लिए जाना होता था। पिछले साल हमें प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त 60,000 रुपये की मिली और दो पक्के कमरे बनाए गए।’ गौरतलब है कि, चंदना जिले में सीनियर बीजेपी सदस्य हैं। वह गंगाजलघाटी ब्लॉक के केलई गांव में हर दिन सुबह 8 बजे कमल के प्रिंट वाली भगवा रंग की साड़ी पहने एक मैटाडोर में चुनाव प्रचार के लिए निकलती है। वह प्रचार के दौरान अक्सर अपने बेटे को भी साथ ले जाती हैं।

वहीं बंगाल चुनाव के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी। आखिरी चार चरणों के उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने फाइनल कर लिए हैं। इससे पूर्व पार्टी चार चरणों के उम्मीदवारों के नाम पहले ही तय कर चुकी है। बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट गुरुवार और शुक्रवार तक घोषित हो सकती है।

Exit mobile version