News Room Post

West Bengal: STF ने फिर तोड़ी आतंकियों की कमर, एक को मुंबई तो दूसरे को बंगाल से किया गिरफ्तार, अल-कायदा से है कनेक्शन

नई दिल्ली। आतंकियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में पश्चिम बंगाल पुलिस विशेष कार्य बल (STF) ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एक आतंकी को पश्चिम बंगाल के डायमंड हॉर्बर से गिरफ्तार किया गया है, तो दूसरे को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि गिरफ्तारी से पूर्व दोनों आतंकियों के संदर्भ में एसटीएफ को इनपुट् मिले थे। गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम समीर हुसैन शैख और सद्मम हुसैन है।

आपको बता दें कि डायमंड हार्बर से गिरफ्तार किए गए समीर हुसैन शैख को अदालत में पेश किया गया था, तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई एटीएसत की मदद से हुसैन गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है। एसटीएफ ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ कर दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अब इन दोनों आतंकियों से आतंकी गतिविधियों के संदर्भ में पूछताछ की जाएगी और मामले के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने की दिशा में रूपरेखा खींचकर उसे धरातल पर उतारा जाएगा। इसके साथ ही अगर गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पृष्ठभूमि के बारे में बात करें, तो आपको बता दें कि समीर हुसैन शेख (30) दक्षिण 24 परगना जिला के चंदननगर-दिउलपोटा इलाके का निवासी है।

मुंबई से गिरफ्तार दूसरा संदिग्ध आतंकवादी सद्दाम हुसैन खान (35) दक्षिण 24 परगना जिले के अब्दुलपुर इलाके का निवासी है। दोनों ही आतंकियों के विरुद्घ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अब ऐसे में दोनों ही आतंकियों के खिलाफ आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version