News Room Post

BJP Ups Ante On Mamata Banerjee: ‘ममता बनर्जी को गिरफ्तार कर टीएमसी को आतंकी संगठन घोषित किया जाए’, संदेशखाली में हथियार मिलने के बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की मांग

mamata and suvendu

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में सीबीआई ने शुक्रवार को छापा मारकर बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए थे। इनमें विदेशी रिवॉल्वर और देसी बम भी बरामद होने का दावा किया गया। जिसके बाद एनएसजी के बम डिस्पोजल स्क्वॉड को भी बुलाया गया था। अब यही मामला सियासत को और गर्मा रहा है। एक तरफ सत्तारूढ़ टीएमसी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की साजिश रच रही है और बम डिस्पोजल करने वाला रोबोट लाकर नाटक कर रही है। वहीं, बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग कर दी है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि संदेशखाली में विदेशी हथियार मिले हैं। आरडीएक्स जैसे विस्फोटकों का उपयोग राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में किया जा रहा है। ये सभी हथियार अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी इस्तेमाल करते हैं। शुभेंदु अधिकारी ने इसके साथ ही मांग कर दी कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को गिरफ्तार कर टीएमसी को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए। वहीं, बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि हथियारों का जखीरा कुछ और नहीं, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए है। वहीं, टीएमसी के महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि सीबीआई जो कह रही है, उस पर शक है। बीजेपी हमें बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर रही है।

बता दें कि सीबीआई ने संदेशखाली से हथियारों के अलावा टीएमसी के नेता रहे और अब गिरफ्तार शाहजहां शेख से जुड़े तमाम दस्तावेज बरामद करने का दावा किया है। शाहजहां शेख पर इस साल 5 जनवरी को ईडी के अफसरों पर हमला कराने का आरोप है। इसके अलावा संदेशखाली की महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके गुर्गों पर रेप, उत्पीड़न और जमीन पर कब्जा करने के गंभीर आरोप भी लगाए थे। काफी दिन तक फरार रहने के बाद आखिरकार कलकत्ता हाईकोर्ट की फटकार के बाद शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब पूरे मामले की जांच सीबीआई को दी गई है। जिसके खिलाफ ममता बनर्जी की सरकार सुप्रीम कोर्ट भी गई है।

Exit mobile version