News Room Post

West Bengal Civic Voulanteers Durga Puja Bonus: प. बंगाल के सिविक वॉलेंटियर्स को भी कोलकाता के वॉलेंटियर्स जितना मिलेगा दुर्गा पूजा बोनस, बीजेपी के सवाल उठाने पर ममता ने किया एलान

mamata banerjee and suvendu adhikari

ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी की फाइल फोटो।

कोलकाता। दूर्गापूजा के मौके पर अब कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के सिविक वॉलेंटियर्स को एक समान बोनस मिलेगा। बोनस की अलग-अलग रकम दिए जाने का सवाल बीजेपी के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने उठाया था। उन्होंने कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के सिविक वॉलेंटियर्स को दिए जा रहे दुर्गा पूजा बोनस का मैसेज अपने ट्विटर पर शेयर किया था। शुभेंदु अधिकारी के ट्वीट के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के सिविक वॉलेंटियर्स को एक जैसा दुर्गा पूजा बोनस यानी 5300 रुपए देने का एलान किया है।

ममता ने ट्वीट किया कि गलत मंशा वाले कुछ राजनीतिक दल और व्यक्ति कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के विभिन्न कैडर के बीच विभाजन और दुश्मनी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। ममता ने आगे लिखा कि वो आश्वासन देती हैं कि पश्चिम बंगाल पुलिस के सिविक वॉलेंटियर्स को भी कोलकाता पुलिस के वॉलेंटियर्स जितना ही दुर्गा पूजा बोनस मिलेगा। ममता ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की आशा कार्यकर्ताओं को भी 5300 रुपए दुर्गा पूजा बोनस देने का एलान किया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं।

शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलेंटियर्स को दुर्गा पूजा पर 5300 रुपए बोनस दिया जा रहा है। जबकि, पश्चिम बंगाल पुलिस के सिविक वॉलेंटियर्स को महज 2000 रुपए पूजा बोनस के तौर पर मिल रहे हैं। शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया था कि आखिर दोनों को बोनस देने में ये विभेद क्यों किया जा रहा है। शुभेंदु ने पश्चिम बंगाल पुलिस के सिविक वॉलेंटियर्स को भी कोलकाता पुलिस के वॉलेंटियर्स जितना ही बोनस देने की मांग की थी। शुभेंदु ने अपने ट्वीट में कोलकाता पुलिस के कमिश्नर और पश्चिम बंगाल के गृह सचिव को भी टैग किया था।

ये मामला पैसों को लेकर था और इससे सरकार के खिलाफ माहौल बनने के आसार थे। इसी वजह से सीएम ममता बनर्जी ने तुरंत सभी सिविक वॉलेंटियर्स को एक जैसा यानी 5300 रुपए पूजा बोनस देने का एलान किया। बहरहाल, अब एक जैसा बोनस मिलने के बाद इन कम पैसे पाने वाले कर्मचारियों को परिवार के साथ दुर्गा पूजा को बेहतर तरीके से मनाने का मौका मिलने वाला है। कल से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही बंगाल के लोगों के इस सबसे बड़े त्योहार को लेकर  कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।

Exit mobile version