News Room Post

West Bengal: कोरोना वैक्सीन को लेकर ममता बनर्जी ने बोला झूठ, खुल गई पोल, सामने आई सच्चाई

Mamata Banerjee on Corona Vaccine

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधान चुनावों की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे आरोप प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर है। बता दें कि  बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होना है। लेकिन चुनाव से पहले ही तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में तीखी नोकझोंक लगातार देखने को मिल रही है। इन सबके बीच बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। इतना ही नहीं टीएमसी प्रमुख ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बंगाल की जनता से झूठ तक बोल दिया। ममता बनर्जी झारग्राम में जनसभा करने पहुंची थीं। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी दौरान ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर झूठा आरोप लगाया। हालांकि उनकी इस झूठ की पोल खुल गई और सच्चाई सबके सामने आई।

दरसअल ममता बनर्जी ने बुधवार को रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान सत्ता में आने पर बिहार के लोगों का मुफ्त कोरोना टीकाकरण करने का वादा किया था। लेकिन क्या उन्होंने टीके उपलब्ध कराए हैं? नहीं, उन्होंने नहीं किया, उन्होंने जनता से झूठ बोला।’

जानिए क्या है सच्चाई ?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 17 मार्च सुबह 8 बजे तक वैक्सीन की 52.9 लाख डोज भेजी गई हैं। अभी तक इनमें से 30.89 लाख डोज इस्तेमाल की गई हैं। जबकि अभी तक 20.01 लाख वैक्सीन की डोज का इस्तेमाल नहीं किया है। जिनमें कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों के डोज शामिल हैं।

इस दौरान सीएम ममता ने कहा कि, भाजपा को वोट न दें नहीं तो आप अपने ‘धर्म’ का पालन नहीं कर पाएंगे। आपको ‘जय श्री राम’ बोलना पड़ेगा, आप ‘जय सिया राम’ नहीं बोल पाएंगे। भगवान राम मां दुर्गा की पूजा करते थे क्योंकि वह कद में बहुत बड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे जीवन में कई बार पीटा गया है। पहले CPM मेरे साथ मारपीट करती थी और अब भाजपा ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया है। हालांकि, CPM के लोग अब भाजपा के लोग हो गए हैं। कुछ गद्दार, लालची लोग भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

Exit mobile version