News Room Post

बाहरी को लेकर बंगाल में छिड़ा संग्राम, अमित शाह ने कहा- ‘कांग्रेस का नेतृत्व और ममता दीदी का वोट बैंक है बाहरी’

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के बाहरी कार्ड के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। दार्जिलिंग में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, ममता बनर्जी मुझे बाहरी बताती हैं, पीएम मोदी को बाहरी बताती हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस का वोट बैंक बाहरी है। कांग्रेस का लीडरशिप बाहरी है। कम्यूनिस्टों की विचारधारा बाहरी है। जनसभा में अमित शाह ने कहा कि, ‘दीदी मुझे बाहरी कहती हैं। वह पीएम नरेंद्र मोदी को बाहरी बताती हैं। दीदी, मैं आपको बताता हूं कि बाहरी कौन हैं। कम्युनिस्ट विचारधारा बाहरी है, रूस और चीन से आई है। कांग्रेस की लीडरशिप बाहरी है, जो इटली से आई है। टीएमसी का वोटबैंक बाहरी है, जो घुसपैठिए हैं।’ दरअसल बंगाल चुनाव में प्रचार के दौरान ममता बनर्जी अक्सर बीजेपी के नेताओं को बाहरी करार देती हैं। ममता कहती हैं कि बंगाल में बाहरी नहीं चलेंगे।

अमित शाह ने कहा कि, “दीदी, देश के प्रधानमंत्री और मुझे बाहरी कहती हैं। दीदी, आप बंगाल की जनता को ज्यादा समय तक बहका नहीं सकती हैं, बंगाल की जनता जानती है कि बंगाल का मुख्यमंत्री इसी बंगाल का धरती पुत्र होने वाला है।”

ममता शासन पर करारा प्रहार करते हुए अमित शाह ने लोगों से कहा कि, “दीदी को 10 साल आपने शासन करने को दिया, उत्तर बंगाल में AIIMS नहीं बना गया है। मैं आपको कहता हूं कि 2 मई को भाजपा सरकार बनने के बाद उत्तर बंगाल में छह महीने में AIIMS बनाने की शुरुआत भाजपा सरकार करेगी।” उन्होंने कहा कि, राजवंशी समाज, गोरखा सामज और आदिवासियों ने बहुत अन्याय सहा है। 2 मई को बंगाल में भाजपा सरकार बनने के साथ ही उत्तर बंग विकास बोर्ड की रचना करके हम उत्तर बंगाल के विकास को आगे बढ़ाएंगे।

Exit mobile version