News Room Post

WB Election: जब रोड शो के बाद रिक्शा चालक के घर भोजन करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah Eating bengal

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह प्रचार करने में पूरा जोर लगा रहे हैं। इस प्रचार के दौरान उनकी एक ताजा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो रिक्शा चालक के घर खाना खा रहे हैं। बता दें कि अमित शाह ने डोमजूर में एक रिक्शा चालक और भाजपा समर्थक के घर जाकर दोपहर का भोजन किया। इस मौके पर उनके साथ इस विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राजीब बनर्जी ने भी भोजन किया। गौरतलब है कि रिक्शा चालक के यहां भोजन करते हुए उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसको लेकर अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘आज डोमजुर में श्री शिशिर साना जी के घर भोजन किया। इस अविस्मरणीय आतिथ्य व अत्यंत स्वादिष्ट भोजन के लिए उनका व उनके परिजनों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।’

वहीं बुधवार को पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान को लेकर अमित शाह ने कई रोड किए। डोमूर में रोड शो के दौरान अमित शाह ने कहा, ‘आज मैं यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीब बनर्जी का प्रचार करने आया हूं, एक ही पंचायत में मेरा दौरा हुआ। मुझे पूरा भरोसा है राजीब जी प्रचंड बहुमत से इस सीट पर कमल खिलाएंगे। 2 मई को जब मतगणना होगी तो पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। ममता बनर्जी की हताशा उनके भाषण में, वक्तव्य में और व्यवहार में उजागर हो रहा है। यह बता रहा है कि भाजपा की जीत हो रही है।’

बता दें कि मीडिया से बात करते हुए शाह ने विश्वास के साथ कहा कि, बंगाल में हमारी स्थिति काफी बेहतर है, यहां के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं। हम इस विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतेंगे। यह 2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिली जीत से बड़ी होगी। मैं 2017 से कह रहा हूं कि बीजेपी बंगाल में अच्छा करेगी। 2019 में मैंने कहा कि हम 21 सीटें जीतेंगे। मुझे पूरा स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास है।’

Exit mobile version