News Room Post

West Bengal Election: बांकुरा में बोलीं ममता बनर्जी- जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजनीति लड़ाई में भाजपा और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस की तरफ से कई रैलियां आयोजित होनी हैं। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ममता बनर्जी, योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी रैली शामिल हैं। इस कड़ी में योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में पुरुलिया में लोगों को संबोधित किया तो वहीं सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुरा में अपनी चुनावी सभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं रोज 25-30 किमी. चलती हूं, लेकिन अभी खड़ी होकर भी नहीं बोल पा रही हूं। जिसके पांव में चोट लगती है, वही समझता है। ममता ने कहा कि मुझे डॉक्टर्स ने आराम करने के लिए कहा था, लेकिन मैं नहीं रुकी। अगर मैं सोती रही तो बीजेपी जनता को जो दर्द देगी वो असहनीय होगा। सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी जानती है कि, ममता को नहीं रोका जा सकता है। कोलकाता में बैठकर गृह मंत्री अमित शाह साजिश कर रहे हैं, गृह सचिव को भी नोटिस भेजा गया है।

ममता ने आरोप लगाया कि क्या चुनाव आयोग को अमित शाह चला रहे हैं, केंद्र सरकार ने कोरोना, अम्फान के वक्त हमारी मदद नहीं की। हम बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे। बाहुबल के दम पर बीजेपी बंगाल जीतने की कोशिश कर रही है।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की रैली में लोग नहीं जा रहे हैं, इसलिए पैसा देकर लोगों को रैली में बुलाया जा रहा है. पीएम मोदी और अमित शाह को बंगाल की बजाय पूरे देश पर ध्यान देना चाहिए। अगर बीजेपी वाले आपको पैसा दें और रैली में आने को कहें, तो पैसा लीजिए लेकिन वोट सिर्फ टीएमसी को ही देना।

Exit mobile version