News Room Post

West Bengal Elections: बंगाल चुनाव से पहले TMC को बड़ा झटका, ममता के करीबी और पूर्व रेल मंत्री BJP में हुए शामिल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल ममता के करीबी और टीएमसी के दिग्गज नेता दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं। 12 फरवरी को राज्यसभा में टीएमसी सांसद के पद से इस्तीफा देने वाले दिनेश त्रिवेदी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस से कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम चुके है।

इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि दिनेश त्रिवेदी जी को हम भाजपा में शामिल कर रहे हैं। मैं अपनी ओर से, अपने सभी साथियों और करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंन्दन और स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि दिनेश त्रिवेदी जी का एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है और उन्होंने एक वैचारिक यात्रा राजनीति में की है। सत्ता को दरकिनार करते हुए, विचार की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने अपना जीवन गुजारा है।

बता दें कि पूर्व रेल मंत्री त्रिवेदी लगातार सीएम ममता बनर्जी से नाराज चल रहे थे। बीते दिनों संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ही उन्होंने भाजपा में शामिल होने के संकेत देते हुए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका एक पूरा कार्यकाल अभी बचा था। त्रिवेदी ने यह घोषणा राज्यसभा में बहस के दौरान ही की।

दिनेश त्रिवेदी ने कहा था, ‘मैं आज यहां (राज्यसभा) से इस्तीफा दे रहा हूं और देश के लिए, बंगाल के लिए हमेशा काम करता रहा हूं और काम करता रहूंगा।’

Exit mobile version