News Room Post

West Bengal Elections: आज बंगाल में पीएम मोदी की एक तो ममता बनर्जी की तीन चुनावी रैलियां

Mamta modi

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे खड़गपुर पहुंचेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। वहीं इससे अलग राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी तीन रैलियों में भाग लेंगी। बता दें कि बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान शुरू होंगे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। बता दें कि बंगाल में आज की रैली के बाद पीएम मोदी असम के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि, जहां पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रैली करने वाले हैं, तो वहीं TMC की चीफ ममता बनर्जी की तीन रैलियां होंगी। मतलब आज बंगाल में जबरदस्त आर-पार होने वाला है।

बता दें कि रैली से पहले पीएम ने खुद ट्वीट कर बता दिया है कि वो खड़गपुर की रैली के लिए कितने उत्साहित हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मैं बंगाल और असम के दौरे पर रहूंगा। मैं बंगाल के खड़गपुर और असम के छाबुआ में रैलियों को संबोधित करूंगा, जहां मैं अपने भाषण में लोगों को बीजेपी के विकास के एजेंडे बताऊंगा। ये साफ है कि आने वाले चुनावों में दोनों ही राज्य NDA को जीताना चाहते हैं।”

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी। जिसमें पहला चरण 27 मार्च, दूसरा चरण 1 अप्रैल, तीसरा चरण 6 अप्रैल, चौथा चरण 10 अप्रैल, पांचवा चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां चरण 26 अप्रैल और आठवां चरण 29 अप्रैल को होगा। वहीं नतीजे 2 मई को आएंगे।

Exit mobile version