News Room Post

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सामने आया ‘हिंसा का ट्रेलर’, दीवार पर लिखा- ‘TMC के खिलाफ दिया वोट तो बहेगी खून की नदी’

Nadiya West bengal FI

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव तो अगले साल(2021 में) होने को हैं लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस चुनाव में हिंसा का दौर अपने चरम पर होगा। इसकी बानगी अब देखने को भी मिल रही है। बता दें कि बंगाल के नदिया में एक दीवार पर लिखा गया है कि अगर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया तो खून की नदी बहेगी। गौरतलब है कि TMC के कार्यकर्ताओं पर अक्सर हिंसाा के आरोप लगते रहे हैं। अभी बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब बंगाल के दौरे पर गए थे तो उनके काफिले पर भी पथराव किया गया था। इस पथराव का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगा था। वहीं अब रविवार सुबह वॉल राइटिंग वॉर देखने को मिला है। इसमें लोगों को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि अगर बीजेपी को वोट दिया तो हत्या कर दी जाएगी। ये घटना नदिया जिले की है, जहां दीवार पर बीजेपी को वोट देने वालों को धमकी दी गई है। बता दें कि इस तरह की वॉल राइटिंग नदिया के शांतिपुर इलाके में देखने को मिली है।

गौरतलब है कि इस इलाके से बीजेपी के जगन्नाथ सरकार सांसद हैं और अरिन्दम भट्टाचार्य टीएमसी से विधायक हैं। दीवार पर बांग्ला भाषा में लिखा गया है कि, ‘अगर टीएमसी के खिलाफ एक भी वोट पड़ा तो हम खून की नदियां बहा देंगे।’ इसमें साफ तौर पर बीजेपी के खिलाफ वोट करने की बात कही गई है। लिखा है कि, “अगर बीजेपी को एक भी वोट दिया तो आपको उसके नतीजे भुगतने होंगे।”

इसके पहले शनिवार रात असामाजिक तत्वों ने उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में बीजेपी के दफ्तर में आग लगा दी। इस वजह से इलाके में तनाव का मौहाल बना हुआ है। इस घटना के लिए भाजपा ने टीएमसी को जिम्मेदार बताया है।

Exit mobile version