News Room Post

Sandeshkhali Accused Shahjahan Sheikh Arrested: संदेशखाली मामले का मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख आखिरकार गिरफ्तार, जनवरी से था फरार

Sandeshkhali Accused Shahjahan Sheikh Arrested: बीते दिनों ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा था कि पश्चिम बंगाल पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियों को भी शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने का अधिकार है। कलकत्ता हाईकोर्ट की इसी टिप्पणी के बाद शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में पश्चिम बंगाल पुलिस ने सफलता पाई है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। मीनाखान इलाके के पुलिस एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान ने बताया कि शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया जाएगा। शाहजहां शेख जनवरी से ही फरार था। बीते दिनों ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा था कि पश्चिम बंगाल पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियों को भी शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने का अधिकार है। कलकत्ता हाईकोर्ट की इसी टिप्पणी के बाद शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में पश्चिम बंगाल पुलिस ने सफलता पाई है। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली इलाके की तमाम महिलाओं ने आरोप लगाया है कि शाहजहां शेख और उसके गुर्गों ने उनका यौन उत्पीड़न किया। इस मुद्दे पर वहां माहौल लगातार गरमाया हुआ है।

शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने इसकी वजह अपने आंदोलन को दी है। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने क्या कहा, सुनिए।

उधर, टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर अपने राज्य की पुलिस की तारीफ की। उन्होंने और क्या कहा, ये भी सुनिए।

शाहजहां शेख के खिलाफ संदेशखाली में जबरदस्त आक्रोश है। उसका समर्थन करने पर महिलाओं ने टीएमसी के कुछ स्थानीय नेताओं के यहां धावा भी बोला था। इसके अलावा शाहजहां शेख के करीबी लोगों के पोल्ट्री फार्म भी महिलाओं ने फूंक दिए थे। पुलिस ने इस मामले में पहले ढुलमुल रवैया अपनाया, लेकिन जब लोग आक्रोशित हो गए, तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाहजहां शेख के 2 करीबियों को पहले गिरफ्तार भी किया था। फिर भी शाहजहां शेख पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न के मुद्दे को बीजेपी ने जमकर उठाया। बीजेपी के नेता सुकांत मजुमदार और शुभेंदु अधिकारी के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय एससी-एसटी आयोग की टीमें भी संदेशखाली गई थीं। पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस भी संदेशखाली गए थे। उन्होंने राजभवन में संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं के रहने की व्यवस्था भी की है।

टीएमसी का स्थानीय नेता शाहजहां शेख इस साल जनवरी में उस वक्त चर्चा में आया था, जब उसके यहां प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम छापा मारने गई थी। आरोप है कि शाहजहां शेख के इशारे पर उसके भाई के नेतृत्व में सैकड़ों गुंडों ने ईडी की टीम पर हमला किया। इस हमले में ईडी के 3 अफसर बुरी तरह घायल हुए थे। जिनको कोलकाता के हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। इसके बाद शाहजहां शेख के खिलाफ ईडी ने लुकआउट नोटिस भी जारी कराया था। अब चौतरफा दबाव के बाद ममता बनर्जी सरकार की पुलिस ने आखिरकार संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। माना जा रहा है कि जल्दी ही केंद्रीय जांच एजेंसियां उसे अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगी।

Exit mobile version