News Room Post

Weather Report: पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, मौसम विभाग के अनुसार अब फिर सितम ढाने जा रही गर्मी

नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले काफी दिन से उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि देखी जा रही थी। अब पश्चिमी विक्षोभ खत्म हो गया है और इस वजह से गर्मी लगातार बढ़ने जा रही है। अगर कोई नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न हुआ, तो आने वाले दिनों में लोगों को फिर चिलचिलाती गर्मी का सितम झेलना होगा। हालांकि, कुछ दिन तक कई राज्यों में बादलों की आवाजाही जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली, एनसीआर, यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और इस वजह से तापमान बढ़ेगा। हालांकि, तुरंत हीटवेव जैसी स्थिति नहीं बनने जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों में तेज गति की हवाएं चलेंगी। वहीं, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और प्रायद्वीपीय राज्यों में भी बारिश फिलहाल नहीं होने जा रही है। जाहिर है कि इन राज्यों में भी तापमान बढ़ने जा रहा है। मौसम विभाग ने इस बार पहले ही ये अनुमान जताया था कि अन्य साल के मुकाबले 2024 में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। अप्रैल से लगातार पारा ऊपर जाने से ये अनुमान ठीक भी साबित हुआ। मौसम विभाग ने ये भविष्यवाणी भी की है कि इस बार हीटवेव का सिलसिला भी ज्यादा दिन तक चलने वाला है।

मौसम विभाग का ये भी अनुमान है कि इस साल मॉनसून के सीजन में औसत से ज्यादा बारिश होने वाली है। मॉनसून का सीजन 1 जून से आमतौर पर शुरू होता है। 1 जून को केरल में सबसे पहले मॉनसून दस्तक देता है, लेकिन पिछले कुछ साल से इस तारीख में हेरफेर होता देखा गया है। इस साल जनवरी से लेकर मार्च के मध्य तक काफी ठंड भी रही थी, लेकिन होली के पर्व के बाद से लगातार तापमान में बढ़ोतरी होती रही है। अप्रैल में कई दिन तक हीटवेव चली और इसकी वजह से तमाम राज्यों में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया था। अब एक बार फिर सूरज अपनी तपिश से ज्यादातर राज्यों में लोगों को परेशान करने जा रहा है।

Exit mobile version