News Room Post

Sakshi Malik: संजय सिंह को निलंबित किए जाने पर क्या बोली साक्षी मलिक? जानिए यहां

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवनिर्वाचित अध्य़क्ष संजय सिंह को निलंबित कर दिया है। मंत्रालय द्वारा उठाए गए इस कदम पर पहलवानों ने खुशी जाहिर की है। साक्षी मलिक ने मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्रालय के उक्त फैसले पर कहा कि, ‘मैं इसका समर्थन करती हूं। सरकार ने हमारे हित में ये पहला कदम उठाया है।’

बता दें कि इससे पहले गीता फोगाट ने भी खेल मंत्रालय के उक्त फैसले का समर्थन किया था। जिसमें उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित किया भले ही देर से पर एक उम्मीद की किरण ज़रूर जागी है की पहलवानों को इंसाफ़ मिलेगा !

गौरतलब है कि संजय सिंह को जब डब्लूएफआई का अध्यक्ष चुना गया था, तो साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने इसका विरोध किया था। साक्षी मलिक ने जहां संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने पर कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था, तो वहीं बजरंग पुनिया ने केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए पद्मश्री पुरस्कार को लौटा दिया था। इसके अलावा उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को इस संदर्भ में लंबा-चौड़ा पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होने पहलवानों द्वारा झेले गए अब तक की व्यथा का जिक्र अपने शब्दों में किया था, जिसके बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई थी। यही नहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद जाकर सभी पहलवानों से मुलाकात की थी और इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि मैं एक महिला होने के नाते यहां इन पहलवानों से मिलने आई हूं।


उधर, इसके बाद बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहलवानों को कुछ राजनीतिक दल अपने टूल का हिस्सा बना रहे हैं, लिहाजा मेरा पहलवानों को सुझाव है कि वो किसी भी प्रकार के राजनीतिक दल के टूल का हिस्सा ना बनें, क्योंकि अगर वो ऐसा करते हैं, तो इससे वो अपना ही भविष्य बर्बाद करेंगे।

Exit mobile version