News Room Post

Shiv Nadar University: शिव नाडर यूनिवर्सिटी में क्या हुआ था? CCTV फुटेज से हुआ हैरान करने वाला खुलासा

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा स्थित शिव नाडर यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। छात्रा ने उस छात्रा को बात करने के बहाने हॉल में बुलाया था। इस बीच उसने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों बहुत अच्छे मित्र थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से छात्रा द्वारा नजरअंदाज किए जाने से छात्र नाराज था। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से छात्रा उसके किसी दूसरे मित्र से भी बात कर रही थी, जिसकी वजह से भी छात्रा खफा था। छात्र ने इसी का बदला लेने के लिए पहले तो छात्रा को बात करने के लिए बुलाया। इस बीच दोनों में हाथापाई। इस दौरान छात्रा ने पिस्तौल से छात्रा की हत्या कर दी। वहीं, छात्रा को मारने के बाद छात्र ने खुद की भी गोली मारकर हत्या कर दी।

उधर, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। वहीं, अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर छात्र के पास पिस्तौल कहां से आया। दोनों ही अच्छे मित्र बताए जा रहे हैं। दोनों बीए (समाजशास्त्र) तृतीय वर्ष के छात्र है। एग्जाम संपन्न होने के बाद दोनों अपने घर भी जाने वाले थे। छात्र अमरोह का रहने वाला था, तो वहीं छात्रा कानपुर की रहने वाली थी। इसे मामले की दोनों के परिजनों को दे दी गई। उधर, इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के बीच दहशत का आलम है। सभी के परिजन अपने-अपने बच्चों को अपने साथ घर ले जा रहे हैं, क्योंकि इस सनसनीखेज मामले में सभी छात्रों के परिजनों को खौफजदा कर दिया। वहीं, अब इसे पूरे मामले को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानें क्या सीसीटीवी में फुटेज में क्या दिख रहा है?

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लड़कियों और लड़कों के छात्रावास हॉल के दोनों ओर स्थित हैं। हॉल बंद था लेकिन उसके दरवाजे शीशे के थे। दोपहर करीब एक बजे दोनों छात्र बाहर मिले। इसके बाद दोनों गले मिलते हैं और आपस में बात करते हैं। छात्र अपने साथ महिला को देने के लिए कुछ लेकर आया था। इसे एक उपहार बताया जा रहा है। इसके बाद महिला को पार्सल लेने से मना करते देखा गया। “उपहार” को हिलाते ही उस आदमी ने उसके पेट में गोली मार दी। फिर उसे उस आदमी से लड़ते हुए देखा जा सकता था लेकिन उसने उसे फिर से गोली मार दी और वह गिर पड़ी। इसके बाद युवक को लड़कों के छात्रावास की ओर भागते देखा गया। शूटिंग का कोई चश्मदीद गवाह नहीं था क्योंकि विश्वविद्यालय 17 मई से ग्रीष्म अवकाश पर है।

Exit mobile version