News Room Post

UP Survey: सपा-बीजेपी के वोटों में है कितना अंतर? जानिये क्या है जनता की राय

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसा कहा जाता है दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। ऐसे में सभी पार्टियां यूपी चुनाव में दम-खम लगा रही हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश की जनता का मूड समझने के लिए समय-समय पर ABP News और सी वोटर ने सर्वे किया है और जानने की कोशिश की है कि उत्तर प्रदेश की जनता किसकी सरकार बनाने जा रही है।

दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ पूरी ताकत लगा रही हैं। सभी पार्टियां सरकार बनाने का दावा कर रही हैं लेकिन इस बीच ABP news और सीवोटर का सर्वे सामने आया है। सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई है कि आखिर उत्तर प्रदेश में सरकार किसकी बनने जा रही है। इस सर्वे के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे आगे बीजेपी दिखाई दे रही है।

सर्वे के मुताबिक, बीजेपी+ को 40 फीसदी के आसपास वोट,  समाजवादी पार्टी (SP) और उसके सहयोगी दलों को 32 फीसदी वोट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं बहुजन समाज पार्टी को (BSP) 14% वोट, कांग्रेस को 8% वोट, अन्य को 6% वोट मिलता दिखाई दे रहा है। हालांकि हैरानी की बात तो ये है कि पहले सामने आये सर्वे और आज सामने आये सर्वे के आंकड़े लगभग समान है लेकिन एक बसपा का एक फीसद वोट कटकर कांग्रेस के पास जाता दिखाई दिया है।

इतना ही नहीं, सवाल ये भी पूछा गया कि यूपी चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

पहले नंबर पर कानून व्यवस्था – 30%, दूसरे नंबर पर राम मंदिर – 14%, तीसरे नंबर पर किसान आंदोलन – 15%, चौथे नंबर पर बेरोजगारी – 17%, पांचवे नंबर पर सामाजिक सौहार्द – 3%, छठे नंबर पर इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, सड़क, पानी – 3%, सातवें नम्बर पर महंगाई – 15 % और अन्य – 3 % आठवे नंबर पर लोगों के जवाब के अनुसार स्थान मिला है।

देखिये वीडियो: Omicron Corona Variants: Is the new variant of Corona the most dangerous variant ever?

Exit mobile version