News Room Post

Parliament Monsoon Session: PM मोदी-सोनिया गांधी के बीच क्या हुई बातचीत, कांग्रेस सांसद ने खुद दी जानकारी

Parliament Monsoon Session: अधीर रंजन ने बताया कि पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से स्वास्थ्य को लेकर हालचाल जाना। इसके अलावा सोनिया गांधी ने उनसे जोर देकर मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराए जाने की मांग की।

Sonia and modi

नई दिल्ली। गुरुवार से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। पहले ही दिन मणिपुर के वायरल वीडियो को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के बीच जोरदार तकरार देखने को मिली। वहीं मानसून सत्र के आगाज से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मणिपुर हिंसा को लेकर दुख जाहिर किया। उन्होंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी बात कही। इसके बाद पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट पर जाकर भेंट की। दोनों नेताओं के बीच कुछ देर तक वर्ता हुई। जो कि आज पूरे दिन चर्चा का विषय रहा। पीएम मोदी और सोनिया गांधी के बीच मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई और किस वजह से दोनों नेताओं ने भेंट की। इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जवाब दिया है।

अधीर रंजन ने बताया कि पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से स्वास्थ्य को लेकर हालचाल जाना। इसके अलावा सोनिया गांधी ने उनसे जोर देकर मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराए जाने की मांग की। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, सत्र शुरू होने पर परंपरा के मुताबिक प्रधानमंत्री सभी नेताओं से उनका हालचाल पूछते हैं। तो वो सोनिया गांधी  से भी मिले। उन्होंने पीएम से कहा कि हम सदन के अंदर मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं।

अधीर रंजन ने कहा कि,”मुझे लगता है कि पीएम को उनसे ऐसे सवाल की उम्मीद नहीं थी। तो वह अचंभित हो गए और बोले “ठीक है, मैं देखूंगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि चर्चा कराई जाए।” मणिपुर चीरहरण कांड पर पीएम मोदी ने कहा, मणिपुर की जो घटना सामने आई है किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार कर देने वाली घटना है। पीएम मोदी ने कहा,किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि मणिपुर में 2 महिलाओं को बदसलूकी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया।

Exit mobile version