News Room Post

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस की झांकी में क्या होगा खास, पहली बार किस मंत्रालय को मिला मौका

नई दिल्ली। भारत इस साल 26 जनवरी को 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। देशभर में आजादी के उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस खास मौके पर, दिल्ली के राजपथ पर हर साल पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की पेशकश होती है। इस बार समारोह में पहली बार नागर विमानन मंत्रालय की झांकी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान’ और देश भर में इसके प्रभाव को प्रदर्शित करेगी। सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई।

सरकार की योजना ‘उड़ान’ के तहत केंद्र, राज्य सरकार और हवाई अड्डा संचालकों की ओर से विमान कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है, ताकि कम यात्रियों वाले विमानों का भी संचालन हो सके। नागर विमानन मंत्रालय राजपथ पर इस साल अपनी क्षमता, शक्ति और हुनर को देश की जनता के सामने रखेगा। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा कि, “यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि इतिहास में पहली बार नागर विमानन मंत्रालय को अपनी क्षमता, शक्ति और हुनर को गणतंत्र दिवस की परेड में झांकी के तौर पर प्रदर्शित करने का मौका मिला है। मैं हमारे मंत्रालय के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।”

नागर विमान की झांकी में सामने का हिस्सा महिला पायलटों के जरिए भारत के विमानन क्षेत्र में महिला शक्ति का चित्रण करेगा। बता दें कि भारत दुनियाभर में महिला वाणिज्यिक पायलटों के मामले में सबसे आगे है। झांकी के पिछले हिस्से में बौद्ध धर्म का प्रतीक और ‘उड़ान’ का लक्ष्य ‘सब उड़ें, सब जुड़ें’ दिखाया गया है। वहीं झांकी के पिछले हिस्से में ‘उड़ान’ के लक्ष्य ‘सब उड़ें, सब जुड़ें’ दिखाया जाएगा। नागर विमानन मंत्रालय के अलावा संस्कृति मंत्रालय, शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, विधि और न्याय मंत्रालय, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारतीय डाक विभाग अपना कौशल दिखाएंगे।

Exit mobile version