News Room Post

MP News : अंबेडकर की मूर्ति हटाई तो मच गया बवाल, पत्थरबाजी में 6 पुलिसकर्मी घायल, 3 गाड़ियां भी तोड़ीं

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद छिड़ गया। विवाद के बाद जमकर बवाल काटते हुए आक्रोशित भीड़ ने रविवार को पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में 5-6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा गुस्साए लोगों ने पुलिस की 3 गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। ग्वालियर जिले में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर जमकर पत्थरबाजी हुई है। यह पत्थरबाजी भितरवार तहसील के चरखा गांव में हुई है।

मूर्ति हटाने को लेकर हुई इस पत्थरबाजी की घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन पर घरों की छत से पत्थर फेंके हैं। आनन – फानन में मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा लेकिन लोगों के आक्रोश के चलते उन्हें गांव से वापस लौटना पड़ा। दरअसल बीती देर रात चरखा गांव में जाटव समुदाय के लोगों ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को स्थापित कर दिया था। जैसे ही इस बात की खबर सुबह पुलिस और प्रशासन को लगी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस के अधिकारियों ने शांति स्थापित करने की कोशिशें की।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को समझाने प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ किसी भी बात को नहीं मानी। क्योंकि जिस जमीन पर मूर्ति स्थापित की गई थी वह सरकारी जमीन थी। ऐसे में प्रशासनिक आदेश पर अंबेडकर जी की मूर्ति को वहां से हटा दिया गया। जिसको लेकर वहां के लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने मौजूद पुलिस फोर्स और प्रशासन पर पत्थरबाजी कर दी। इस दौरान 3 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है, तो वही 6 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हालांकि अब पुलिस उन लोगों को चिन्हित कर रही है जिन लोगों ने पुलिस फोर्स व प्रशासन की टीम पर पत्थर फेंके हैं। आपको बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है जब ग्वालियर जिले में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर ऐसा विवाद पैदा हुआ हो। दो महीने के अंतराल में भितरवार में ही दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पहले भी पुलिस के साथ झड़प की घटनाएं सामने आई थीं।

Exit mobile version