News Room Post

Digital Arrest Scam: जब असली पुलिस को डिजिटल अरेस्ट करने की हुई कोशिश!, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह…

नई दिल्ली। देश में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है और स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसी बीच केरल के त्रिशूर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां एक जालसाज ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर साइबर सेल के असली अफसर को ही फोन कर दिया। इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पाए।

कैसे फंसा स्कैमर अपने ही जाल में?

त्रिशूर साइबर सेल के अधिकारी ने अपनी सूझबूझ से स्कैमर को उसी की चाल में फंसा दिया। घटना के वीडियो में देखा गया कि अधिकारी ने शुरू में अपना कैमरा बंद रखा। स्कैमर ने जब सवाल किया, “आप कहां हैं?” तो अधिकारी ने शांत भाव से जवाब दिया, “मेरा कैमरा सही से काम नहीं कर रहा।”

जालसाज को अपने झांसे में लेने की कोशिश करते देख, अधिकारी ने कैमरा ऑन कर दिया। जैसे ही स्कैमर ने असली पुलिस अधिकारी को देखा, उसके होश उड़ गए। अधिकारी ने मुस्कुराते हुए कहा, “यह सब करना छोड़ दो। तुम्हारी लोकेशन और सारी जानकारी मेरे पास है। अब यह काम बंद करो।”

वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का वीडियो त्रिशूर सिटी पुलिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंगलवार को साझा किया। यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई और कुछ ही घंटों में दो लाख से अधिक व्यूज हासिल कर लिए। पोस्ट पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने घटना को बेहद मजेदार बताया, जबकि कुछ ने स्कैमर की गलती पर चुटकी लेते हुए लिखा, “यह स्कैमिंग का सबसे बड़ा फेल है!”

साइबर अपराध से सतर्क रहने की अपील

यह घटना न सिर्फ मनोरंजक है बल्कि एक बड़ी सीख भी देती है। अनजान कॉल्स, मैसेज या वीडियो कॉल्स का जवाब देने से पहले उनकी पूरी जांच-परख करना जरूरी है। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी संदिग्ध बातचीत में फंसने से बचने के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।

Exit mobile version