News Room Post

Viral Video: जब मुस्लिम महिला की मदद के लिए प्रकट हुए बजरंगबली!, आपका दिल खुश कर देगा ये वीडियो, यहां देखें

viral video

रायपुर। कहते हैं कि हर जीव में भगवान होते हैं। ये भी कहते हैं कि भगवान दिखते भले न हों, लेकिन जरूरत पड़ने पर वो प्रकट होते हैं। ये दोनों बातें एक वीडियो में सच साबित होती दिख रही हैं। ये वीडियो छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में दिखता है कि बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला सिर पर फलों की टोकरी लेकर आ रही है। वो फुटपाथ पर चढ़ती है। तभी उसका बैलेंस बिगड़ जाता है। इससे फलों की टोकरी गिर जाती है। फल सड़क पर बिखर जाते हैं। महिला फल उठाने लगती है। तभी दूर से एक साइकिल आती दिखती है। साइकिल पास आती है, तो उसका सवार बजरंगबली यानी हनुमानजी की वेशभूषा में दिखता है।

पहले लगता है कि बजरंगबली का वेश धारण करने वाला शख्स वहां से चला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होता। वो साइकिल खड़ी करता है। कंधे पर रखी गदा को वो फुटपाथ पर रखता है और फिर तमाम फल उठाकर मुस्लिम महिला की टोकरी में रखने लगता है। सड़क पर दूर तक बिखरे फलों को हनुमान के वेश में आया शख्स उठा-उठाकर रखता जाता है। इस वीडियो के अंत में महिला भी बजरंगबली के रूप में आए शख्स को धन्यवाद देती है। वो एक फल उसे देती है। शख्स मना करता है, लेकिन महिला उसे फल लेने के लिए मनाती है।

ये वीडियो साबित करता है कि देश में भले कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम का राग गाकर नफरत फैला रहे हों, लेकिन समाज अब भी विघटित नहीं हुआ है। समाज में अब भी दोनों संप्रदायों के बीच भाईचारा है। ये वीडियो देखकर आपका दिल भी खुश हो गया होगा। साथ ही ये वीडियो उन लोगों के लिए जोरदार तमाचा भी है, जो संप्रदाय के नाम पर लोगों को भड़काने का काम आए दिन करते हैं।

Exit mobile version