News Room Post

Lok Sabha Election 2024: आसनसोल सीट से पवन सिंह को BJP ने मैदान में उतारा तो TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का ऐसा आया रिएक्शन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से मशहूर भोजपुरी गायक पवन सिंह को मैदान में उतारा है। जिसपर अब आसनसोल के मौजूदा TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना पहला रिएक्शन दिया है।

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पवन सिंह को बधाई दी है शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- ”यह उनकी पार्टी का आंतरिक मसला है इसपर वही लोग ज्यादा रौशनी  डाल पाएंगे। मेरे दिल में सभी के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद है। यहां आसनसोल में कई लोगों ये सोच रहे हैं कि उन लोगों (बीजेपी) ने जिस तरह से नामों की घोषणा की है और जिन-जिन नामों का ऐलान किया है उनमें बहुत से नाम ऐसे हैं जिसे देख लगता है कि बीजेपी सिर्फ अपना ही हित बल्कि अपने साथ-साथ शायद वह विपक्ष का भी और टीएमसी का भी हित सोच रहे हैं। मैं उन्हें इस सोच के लिए बधाई देता हूं।”

उप-चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को मिली थी जीत

बता दें कि आसनसोल लोकसभा सीट पर अप्रैल 2022 में उपचुनाव हुआ था। इस उपचुनाव में TMC के शत्रुघ्न सिन्हा ने BJP के अग्निमित्र पॉल को 3 लाख वोटों के भारी अंतर से मात दी थी और इस तरह टीएमसी ने बीजेपी से ये सीट छीन ली थी। बता दें कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में इस सीट पर सिंगर बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल की थी। मोदी सरकार मे बाबुल को केन्द्रीय राज्यमंत्री का भार भी मिला लेकिन 2021 में उन्होनें इस्तीफा देकर TMC जोइन कर लिया और विधानसभा चुनावों में विधायक चुने गए। अब आसनसोल की इस सीट को दोबारा बीजेपी हासिल करना चाहती है, जिसके बाबत बीजेपी ने इस बार यहां पवन सिंह को उतारा है।

Exit mobile version