नई दिल्ली। कोई गुरेज नहीं यह कहने में कि राजनीति में कुछ लोग सुर्खियां पाने के लिए इस कदर बेताब रहते हैं कि वो किसी भी विषय पर कुछ भी विवादित टिप्पणी कर जाते हैं और इस बात की परवाह नहीं करते हैं कि इससे किसी की भावनाएं भी आहत हो सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि आप ऐसी भूमिकाएं रचाए जा रहे हैं। जरा कुछ खुलकर बताएंगे तो आपको बता दें कि आज सुबह रविवार की छुट्टी के दिन जब सब गर्मागर्म चाय का जायका चख रहे थे, तभी एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनानत धर्म को लेकर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से की। उन्होंने कहा कि हम इन बीमारियों पर अंकुश तो नहीं लगा सकते हैं, लेकिन इन्हें खत्म जरूर कर सकते हैं। उनके इस बयान के बाद बीजेपी उन पर हमलावर हो चुकी है।
Watch: सनानत पर विवादित बयान पर अड़े उदयनिधि स्टालिन, कहा- ‘मैं अपने हर शब्द पर कायम हूं, नरसंहार का आह्वान नहीं किया’@BafilaDeepa | @journosnehlata
https://t.co/smwhXUROiK #UdayanidhiStalin #SanatanaDharma #DMK #India pic.twitter.com/eNlxm9W7Ml— ABP News (@ABPNews) September 3, 2023
बीजेपी ने कहा कि उदयनिधि ऐसा बयान देकर हमें नरसंहार के लिए उकसा रहे हैं। बता दें कि बीजेपी के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि, ‘राहुल गांधी ‘मोहब्बत की दुकान’ की बात करते हैं लेकिन कांग्रेस के सहयोगी डीएमके के वंशज सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं। कांग्रेस की चुप्पी इस नरसंहार आह्वान का समर्थन है… I.N.D.I गठबंधन, अपने नाम के अनुरूप, अगर मौका दिया गया, तो सहस्राब्दी पुरानी सभ्यता यानी भारत को नष्ट कर देगा। वहीं, बीजेपी के अन्य नेताओं की ओर से भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने कार्यक्रम में क्या कुछ कहा?
Udhayanidhi Stalin’s hate speech with Hindi subtitles.
Rahul Gandhi speaks of ‘मोहब्बत की दुकान’ but Congress ally DMK’s scion talks about eradicating Sanatana Dharma. Congress’s silence is support for this genocidal call…
I.N.D.I Alliance, true to its name, if given an… https://t.co/hfTVBBxHQ5 pic.twitter.com/ymMY04f983
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 2, 2023
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने की दिशा में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मुझे बुलाया गया, इसके लिए मैं आयोजकों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि हमें कुछ चीजों का विरोध नहीं, बल्कि उसका विरोध करना होता है और सनातन भी ऐसा ही है, जिसका हमें विरोध नहीं, बल्कि खत्म करना है।
उधर, तमिलनाडु के बीजेपी के अध्य़क्ष ने उदयनिधि के इस बयान पर ट्वीट कर कहा कि, ‘”उदयनिधि स्टालिन, आप, आपके पिता, उनके या फिर आपके विचारकों के पास ईसाई मिशनरियों से खरीदा हुआ विचार है और उन मिशनरियों का आइडिया आप जैसे मूर्खों को अपनी दुर्भावनापूर्ण विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए तैयार करना था। तमिलनाडु अध्यात्म की भूमि है. सबसे अच्छा काम जो आप कर सकते हैं वह है इस तरह के कार्यक्रम में माइक पकड़ना और अपनी कुंठा जाहिर करना!” वहीं, अब सोशल मी़डिया पर उदयनिधि के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। आइए, आगे आपको सोशल मीडिया का माहौल दिखाते हैं।
DMK wont lose any of their voters post Udhayanidhi statement
Its Congress who will face the brunt in MP/Guj/Raj & rest of India wherever its in direct contest with BJP
Come 2024, Modi will hammer this statement so much in the minds of voters that INC will regret this alliance
— Dr Blackpill (@darkandcrude) September 3, 2023
* MK Stalin got the attention by sanatana statement in dinamalar controversy.
* His son udhayanidhi got the attention by sanatana eradication statement.
It’s DMK strategy to get attention by negative publicity. No one in north knows who is udhayanidhi until yesterday 🤦♂️— Siddu (@siddusayss) September 3, 2023
Udhayanidhi Stalin…
Karti ChidambaramEntitled scum on earth.
Living on their father’s name.This statement of his is despicable and needs to be countered and condemned strongly😡
— Uday Rane (@udrane) September 3, 2023
Udhayanidhi Stalin, who serves as a Tamil Nadu minister and is the son of Chief Minister MK Stalin, made a controversial statement on Saturday on ‘Santana Dharma’
‘Sanatana dharma is like malaria and dengue..,’
— Pawan Solanki (@theairsolanki) September 3, 2023
Tamil Nadu CM MK Stalin’s son Udhayanidhi Stalin attacks Sanatana Dharma
‘Sanatan Dharma should be eradicated like malaria-dengue’
What is your opinion on this statement of Stalin’s son? https://t.co/jIuHeih0Hk
— Mahendra Chawla (@Mahendr36343572) September 3, 2023