News Room Post

Chhattisgarh: जब कांग्रेस के दो खेमों में जमकर हुई हाथापाई, अपने ही पार्टी के नेता की कर दी पिटाई, देखें वीडियो

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नेता को बंधक बनाकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। नेता को बंधक बनाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के ही दूसरे नेता हैं। मामला छत्तीसगढ़ के बालोद का है जहां कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा अपनी ही पार्टी के नेता को बांधकर पीटने की बात कही जा रही है। हालांकि यह मामला बुधवार का है, लेकिन पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हुए इस वीडियो में कांग्रेस नेता राजेश शाहू और उनके समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के ही दूसरे नेता छक्कन शाहू को बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई कर रहा है। कहा जा रहा है कि यह घटना एक पुरानी रंजिश के चलते की हुई है। जिसमें राजेश शाहू पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था, और पास्को एक्ट के तहत उन पर केस चल रहा था, तो वहीं छक्कन शाहू ने उनके खिलाफ जाकर गवाही दे दी, जिस वजह से राजेश शाहू को जेल में सजा काटनी पड़ी।


वहीं अब जमानत से छूटकर आने पर राजेश शाहू ने अपने समर्थकों और परिवार के लोगों के साथ मिलकर छक्कन शाहू की दुकान पर धावा बोल दिया। दुकान पर पहुंचते ही पहले तो उन्होने छक्कन शाहू को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, और फिर दुकान के सामने ही बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं छक्कन शाहू का बचाव कर रहे लोगों को भी बहुत मारा गया। वहीं यह वीडियो वायरल होने के बाद 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तो वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, छत्तीसगढ़(कांग्रेस शासित) में कांग्रेस की दबंगई सर्वोच्च शिखर पर.. प्रशासन लाचार, जनता परेशान.. “बात है अभिमान की, कांग्रेस के स्वाभिमान की….” कांग्रेस की दबंगई में कभी “रोका-छेका” नहीं हो सकता..।।

Exit mobile version