News Room Post

Rajya Sabha: जम्मू-कश्मीर को कब मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा?, मोदी सरकार के मंत्री ने दी अहम जानकारी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बुधवार को राज्सभा बड़ा बयान दिया है। नित्यानंद राय ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर राज्यसभा में अहम जानकारी दी। दरअसल विपक्षी दलों द्वारा सवाल पूछने पर कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिलेगा इस पर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने केंद्र सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि सामान्य स्थिति बहाल होने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म कर दिया था। जिसके बाद से ही विपक्ष केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है।

नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि सही समय आने पर इसका फैसला लिया जाएगा। उन्होंने शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की ओर से पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह बात कही।

इसके अलावा सांसद सस्मित पात्रा की ओर से घाटी में आतंकवाद को लेकर पूछे गए सवाल को लेकल भी गृह राज्यमंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में 2019 के मुकाबले 2020 में 59 फीसदी तक कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा बीते साल के मुकाबले जून 2021 तक आतंकवाद की घटनाएं 31 फीसदी तक कम रही हैं।

Exit mobile version