News Room Post

Watch Video:…जब राहुल ने खुद कर दी थी राजस्थान में कांग्रेस के हार की भविष्यवाणी!, यकीन ना हो तो देखिए ये वीडियो

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुद ही चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस की हार की भविष्यवाणी कर दी थी। जी हां…. आप जो भी पढ़ रहे हैं । बिल्कुल सही ठीक पढ़ रहे हैं। खुद राहुल गांधी ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करने के क्रम में मजाक-मजाक में राजस्थान में कांग्रेस के सरकार जाने की बात कह दी थी, जिसे बाद में उन्होंने सुधार लिया था और कहा था कि मैंने गलत बोल दिया, लेकिन उनकी इस गलती पर बीजेपी ने तंज कसने से कोई गुरेज नहीं किया और स्पष्ट कर दिया कि आखिर राहुल ने खुद ही मान लिया कि अब उनकी पार्टी की दुर्गति राजस्थान में होने जा रही है।

 

वहीं, आज जब राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने जा रहे हैं, तो राहुल गांधी का उक्त बयान अभी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तंजिया प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में आपका खुद बतौर पाठक राहुल गांधी द्वारा हुई इस गलती पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

देखिए राहुल गांधी का वीडियो

उधर, अगर राजस्थान सहित अन्य राज्यों के चुनाव परिणाम की बात करें, तो राजस्थान की 119 सीटों में से 113 में बीजेपी ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने 70 और अन्य दलों ने 16 सीटों पर विजयी पताका फहराया है, जिससे साफ हो चुका है कि एक बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने जा रही है। हालांकि, प्रदेश में शुरू से ही सत्ता परिवर्तन की रवायत रही है। इसे अगर आसान शब्दों में समझने की कोशिश करें, तो पांच साल कांग्रेस तो पांच साल बीजेपी की सरकार रही है। ध्यान दें, इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने चुनावी नतीजों से पहले ही दावा किया था कि इस प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की रवायत ध्वस्त होने जा रही है, लेकिन आपको बता दें कि उनका यह दावा खोखला साबित होता हुआ नजर आ रहा है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में प्रदेश में कांग्रेस की क्या भूमिका रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version