News Room Post

Indian Railway: जब अचानक ट्रेन में सवार हो गए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सफर कर रहे यात्रियों से मांगी राय

Indian Railway: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचे अश्विनी वैष्णव अचानक ही एक ट्रेन में सवार हो गए और सफर कर रहे यात्रियों के बीच पहुंच गए। उन्होंने भुवनेश्वर से रायगढ़ तक की यात्रा इस ट्रेन में ही की और यात्रियों से लगातार बातचीत करते रहे। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से यात्रा की दौरान होने वाली असुविधा के बारे में भी पूछा और रेलवे को और बेहतर परिचालन के बारे में राय ली।

Ashwini Vaishnav

नई दिल्ली। देशभर में भाजपा की तरफ से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की गई है। देश के अलग-अलग राज्यों में केंद्र सरकार के मंत्री और नेता इसी क्रम में पहुंचे हैं। ओडीशा में भाजपा की इस जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने के लिए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व अश्विनी वैष्णव पहुंचे। उन्होंने यहां इस यात्रा की शुरुआत की और इस दौरान जगह-जगह पर रूककर वह लोगों का अभिवादन करते और उनसे बातचीत करते नजर आए। इस आयोजन के दौरान मंत्री अश्विनी वैष्णव का यह रूप जनता को खूब भाया। वह सड़क के किनारे खड़े लोगों के अभिवादन को स्वीकार भी कर रहे थे और उन्हें इसका जवाब भी बड़ी सहजता से दे रहे थे।

इस यात्रा के दौरान अश्विनी वैष्णव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें वह एक दिव्यांग वृद्ध से मिलने के लिए गाड़ी से उतरे और उनके पास चले गए और उस व्यक्ति के साथ उन्होंने तस्वीर खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड भी किया।


वहीं इस सब के बीच अश्विनी वैष्णव भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और वहां के हालातों का जायजा लिया। इस यात्रा की शुरुआत से पहले अश्विनी वैष्णव भगवान जगन्नाथ के मंदिर भी पहुंचे थे और वहां जाकर मथ्था टेका था।


भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचे अश्विनी वैष्णव अचानक ही एक ट्रेन में सवार हो गए और सफर कर रहे यात्रियों के बीच पहुंच गए। उन्होंने भुवनेश्वर से रायगढ़ तक की यात्रा इस ट्रेन में ही की और यात्रियों से लगातार बातचीत करते रहे। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से यात्रा की दौरान होने वाली असुविधा के बारे में भी पूछा और रेलवे को और बेहतर परिचालन के बारे में राय ली।


अपने बीच रेल मंत्री को देखकर लोग अचंभे में थे। लेकिन रेलमंत्री का आत्मीय व्यवहार और यात्रियों से मिलकर सफर को ज्यादा शानदार कैसे करें इसमें उनकी दिलचस्पी ने सबका ध्यान उनकी तरफ आकर्षित कर लिया। यात्रियों ने रेलमंत्री के साथ अपने यात्रा अनुभवों को साझा किया और उन्हें यात्रा के दौरान क्या और सुधार चाहिए इससे भी अवगत कराया।

Exit mobile version