News Room Post

IPL 2023: जब स्टेडियम में अशोक गहलोत को देखकर लगने लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, फिर कांग्रेस नेता ने जो किया वो…

IPL 2023

नई दिल्ली। बीते दिन बुधवार को आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को हार नसीब हुई। मैच के दौरान काफी रोमांचक नजारे देखने को मिले थे। एक वक्त ऐसा भी आया जब स्टेडियम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने ‘मोदी मोदी’ के नारे लगने लगे। हैरान करने वाली बात तो ये थी कि मोदी विरोधी रहने वाले अशोक गहलोत इन नारो को सुनने के बाद खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाए। अब चलिए आपको बताते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है…

बता दें, 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू हुआ था। आधे घंटे पहले यानी 7 बजे मैच का टॉस हुआ। आईपीएल का क्रेज कितना है ये तो सभी जानते हैं। आईपीएल के दीवानों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हैं। बीते दिन खेले गए इस मुकाबले को देखने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्टेडियम में पत्नी संग पहुंचे। जैसे ही मुख्यमंत्री गहलोत स्टेडियम में दाखिल हुए तो वहां मौजूद उनके समर्थकों द्वारा उनका अभिवादन किया गया। ऐसे में अशोक गहलोत भी अपना हाथ हिलाकर लोगों का शुक्रिया अदा किया।

इस दौरान स्टेडियम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक भी स्टेडियम में ही मौजूद थे और जब उन्होंने अशोक गहलोत को देखा तो ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। फिर क्या स्टेडियम में मोदी मोदी के नारे गूजें तो सीएम गहलोत भी अपने चेहरे पर मुस्कुराने लाने से खुद को रोक न सके और हंसने लगे।

सोशल मीडिया पर भी इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजेदार कमेंट करके अपनी अपनी राय सामने रख रहे हैं। बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से हो गई थी। इस लीग का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीम मैदान में आमने-सामने होगी।

Exit mobile version