News Room Post

Parliament: संसद में स्पीकर ने टोका तो बौखलाई ममता की सांसद महुआ मोइत्रा, कहा- आप कोई टीचर नहीं…

mahua moitra

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र दोनों सदनों में अभी तक बिना किसी खास हंगामें के चल रहा है। बीते दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने संसद में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा खासे भड़क गए। राहुल गांधी ने संसद में कहा था कि हिंदुस्तान में दो हिंदुस्तान का निर्माण हो रहा है। राहुल गांधी के इसी बयान को आधार बनाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘इस सरकार ने हर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया है। जो व्यक्ति आज प्रधानमंत्री है, उन्हीं पर शासन की जिम्मेदारी होती है। नरेंद्र मोदी जी का काम करने का तरीका आप देख रहे हैं कि वह नाटक-नौटंकी में माहिर हैं। यहां पर चुनकर आए तो सदन की सीढ़ियों पर दंडवत हुए, संविधान के आगे नतमस्तक हुए।…प्रधानमंत्री थोड़ा बहुत सलाह हम लोगों की भी मान लें…अगर हमारी सलाह नहीं मानेंगे तो गलतियां करते रहेंगे।’ दिग्विजय जब ऐसा कह रहे थे तो कांग्रेस सांसद जमकर मेज पीट रहे थे। दिग्विजय सिंह की इस बात को सुनकर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा भड़क गए और उन्होंने दिग्गी (दिग्विजय सिंह) को जवाब देते हुए कहा कि उनका ये बयान बीजेपी सांसदों को परेशान करने वाला  है। वहीं, इस बीच संसद में फिर गहमागहमी का माहौल देखने को मिला है।

दरअसल, गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता महुआ मोइत्रा लोकसभा में अपनी पूरी रौ में नजर आईं। संसद में मोइत्रा ने सावरकर से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सहारे सरकार को घेरा और पेगासस के मसले पर कठघरे में खड़ा किया। जिस दौरान मोइत्रा लोकसभा में बोल रहीं थीं तो उनका गुस्सा साफ देखने को मिला। ऐसे में मोइत्रा का गुस्सा और बोलने के तरीके को लेकर आसन की ओर से उन्हें टोका भी गया। आसन पर आसीन रमा देवी ने कह दिया कि महुआजी, प्यार से बोलिए।

वहीं, अब खुद को आसन की तरफ से टोके जाने के बाद महुआ मोइत्रा का गुस्सा भड़क उठी। उन्होंने ट्वीट कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे कीमती समय में बाधा डालने वाला चेयर कौन होता है, मैं गुस्से से बोलूं या प्यार से? मेरी टोन तय करना आपका काम नहीं है। आप मुझे केवल नियमों पर ही करेक्ट कर सकते हैं। आप लोकसभा के लिए मोरल साइंस के टीचर नहीं हो। महुआ ने अपने लिए आवंटित 13 मिनट की निर्धारित अवधि से पहले ही संबोधन रोके जाने का भी आरोप लगाया’।


मोइत्रा ने सरकार पर बोला हमला 

संसद में महुआ मोइत्रा ने सरकार को अपने निशाने पर लिया और कहा कि विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। पेगासस के मसले पर भी सरकार पर वार करते हुए मोइत्रा ने कहा कि दुनियाभर की वो सभी सरकारें झूठी हैं जो पेगासस मसले की जांच करा रही हैं। केवल ये सरकार ही सच्ची है जो आइसोलेशन में पड़ी है।

Exit mobile version