News Room Post

Ek Banda Kafi Hai Trailer: मनोज बाजपेयी की फिल्म का आया ट्रेलर तो भड़क उठे संत आसाराम के वकील, जानिए क्या है वजह

Ek Banda Kafi Hai Trailer: आशाराम बापू ट्रस्ट के वकील ने कहा कि "यह फिल्म उनके मुवक्किल के प्रति आपत्तिजनक और नुकसानदायक है। यह फिल्म उनकी प्रतिष्ठा को धूल में मिला सकती है और इससे उनके भक्तों व अनुयायियों की भावनाओं को पर चोट लग सकती है।" वहीं फिल्‍ममेकर आसिफ शेख ने नोटिस मिलने की पुष्‍ट‍ि करते हुए कहा, 'हमारे वकील अगला कदम तय करेंगे। बता दें, हमने सिर्फ पीसी सोलंकी पर बायोपिक बनाई है और इस फिल्म को बनाने के लिए हमने उनसे राइट्स भी खरीदे हैं। अब, अगर कोई ये कह रहा है कि ये फिल्म उन पर बनी है तो उन्हें ऐसा सोचने का पूरा अधिकार है पर रोकने का कोई अधिकार नहीं है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी की अगली फिल्म ‘एक बंदा काफी है’ को लेकर चर्चाओं में हैं। लेकिन अब इस फिल्म पर विवाद खड़ा होने लगा है। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म के ट्रेलर में इसके सच्ची घटनाओं से प्रेरित होने का दावा किया जा रहा है। इसमें एक सफ़ेद दाढ़ी वाले संत को दिखाया गया है। वहीं, फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए कोर्ट रूम ड्रामा को देखकर इसे लोग आशाराम बापू से जोड़कर देख रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता इस तरह के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं कि ये फिल्म किसी के ऊपर बनाई गई हो। वहीं फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह के संत को दर्शाया गया है उसपर आशाराम बापू के ट्रस्ट ने आपत्ति जताई है।

हालांकि इस फिल्म के ट्रेलर में कहीं भी आशाराम बापू के नाम को यूज नहीं किया गया है लेकिन फिर भी लोग कयास लगा रहे हैं कि ये फिल्म उनपर ही आधारित है। आशाराम बापू के भक्त इस फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद विरोध दर्ज करवा रहे है। मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म में वकील का किरदार निभाया है। ये फिल्म निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनाई गई है। दरअसल, इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने पीसी सोलंकी नाम के एक वकील का रोल प्ले किया है। खास बात ये भी है कि हकीकत में भी आशाराम बापू के खिलाफ भी इसी नाम के वकील ने केस फाइट किया था।

देखिए ट्रेलर

गौर करने वाली बात ये है की आसाराम बापू के धर्मार्थ ट्रस्ट ने अदालत से इस फिल्म के प्रचार और रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। इतना ही नहीं, आशाराम बापू ट्रस्ट के वकील ने कहा कि “यह फिल्म उनके मुवक्किल के प्रति आपत्तिजनक और नुकसानदायक है। यह फिल्म उनकी प्रतिष्ठा को धूल में मिला सकती है और इससे उनके भक्तों व अनुयायियों की भावनाओं को पर चोट लग सकती है।” वहीं फिल्‍ममेकर आसिफ शेख ने नोटिस मिलने की पुष्‍ट‍ि करते हुए कहा, ‘हमारे वकील अगला कदम तय करेंगे। बता दें, हमने सिर्फ पीसी सोलंकी पर बायोपिक बनाई है और इस फिल्म को बनाने के लिए हमने उनसे राइट्स भी खरीदे हैं। अब, अगर कोई ये कह रहा है कि ये फिल्म उन पर बनी है तो उन्हें ऐसा सोचने का पूरा अधिकार है पर रोकने का कोई अधिकार नहीं है।

Exit mobile version