News Room Post

G-7 Summit: G7 में PM मोदी से हाथ मिलाने के लिए देखिए किस तरह बेचैन दिखे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, वीडियो वायरल

PM Modi And Biden

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की। इसी बीच जर्मनी दौरे से पीएम मोदी का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर भारत के बढ़ते कद का अंदाज लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले जब पीएम मोदी जर्मनी के म्यूनिख एयरपोर्ट पहुंचे थे। तो उनका जोर तरीके से स्वागत किया था। एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक प्रधानमंत्री के स्वागत में भारतीय समुदाय के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया था। जहां उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई थीं। इसके अलावा इमरजेंसी के काले दौर को याद कर पूर्व की कांग्रेस सरकार को निशाने पर भी लिया।

बहरहाल, अब हम आपको वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) खुद बेताब दिखाई दे रहे हैं। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात कर रहे होते हैं, तभी पीछे से अचानक से अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी के पास आते है।

खास बात ये है कि बाइडेन के सामने कई बड़े नेता होते हैं, लेकिन वे सीधे पीएम मोदी की तरफ ही मिलने के लिए आगे बढ़ते रहते है। फिर बाइडेन ने पीएम मोदी के कंधे पर पीछे से हाथ रखते हैं। जिसके बाद पीएम मोदी भी पीछे देखते और दोनों एक-दूसरे का हाथ मिलाकर अभिवादन करते हैं। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है।

Exit mobile version