नई दिल्ली। चौतरफा विवादों में घिरने के बावजूद भी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से करने के बाद अब उन्होंने सत्तारूढ दल भाजपा को मच्छर बताया है । उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर मोटिन की है, जिससे मच्छर को खत्म किया जाता है और इस बीच उन्होंने बीजेपी की संज्ञा मच्छर से करके इसे खत्म करने के संकेत दिए हैं। मुमकिन है कि आगामी दिनों में अब बीजेपी इस तस्वीर को लेकर उदयनिधि पर हमलावर होगी।
— Udhay (@Udhaystalin) September 11, 2023
बीते रविवार को उदयनिधि अपनी ही पार्टी के विधायक के एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने सनातन धर्म, डीएमके और बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा था। उन्होंने अपने बयान में अपनी सहयोगी पार्टी AIADMK को कूड़े का ढेर बताया। इस बीच उन्होंने बीजेपी की तुलना सांप से करते हुए कहा कि जब हमारे घर में कोई सांप घुस आता है, तो हमें भी सुनिश्चित करना होता है कि कोई कचरा हमारे घर में ना हो। ध्यान दें कि कचरे की तुलना उन्होंने अपनी सहयोगी पार्टी AIADMK से की है। इस बीच सनातन धर्म को लेकर एक बार फिर उन्होंने विवादित बोल बोले हैं। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?
दरअसल, उन्होंने कहा कि मैं कोई इकलौता नहीं हूं, जिसने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही हो, बल्कि इससे पहले संविधान संस्थापक बीआर आंबेडकर और एम करुणानिधी जैसे दिग्गज सनातन को खत्म करने की अपील कर चुके हैं, क्योंकि इस धर्म में भेदभाव होता है। इसी धर्म के अंतर्गत सती प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियां रहीं जिन्हें हमने खत्म किया है, लेकिन आज भी समाज में कई बुराइयां हैं, जिन्हें खत्म करना होगा। सनातन धर्म के खिलाफ आवाज पिछले100 सालों से तमिलनाडु में उठ रही है।
बता दें कि बीते दिनों सनातन उन्मूलन समिति कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू , मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से कर दी थी, जिसके बाद बीजेपी ने इसका कड़ा विरोध किया था, लेकिन उदयनिधि के पिता एमके स्टालिन ने ट्वीट कर अपने बेटे का बचाव किया। उधर, बताया जा रहा है कि उदयनिधि के विवादित बयान दिए जाने के बावजूद भी ना ही दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ कोई केस दर्ज किया और ना ही तमिलनाडु पुलिस ने। अब 262 गणमान्य लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लेटर लिखकर उदयनिधि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, मनीश कश्यप की मां ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उदयनिधि के खिलाफ एनएसए लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि बीते दिनों दो राज्यों के बीच तनाव पैदा करने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें कई महीनों तक तमिलनाडु की जेल में रहना पड़ा था, लेकिन इसके बाद पटना हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद उन्हें पटना की ही जेल में रहने का निर्देश दिया गया है।
वहीं, मनीश कश्यप की मां ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि मेरे बेटे के खिलाफ दो राज्यों के बीच तनाव पैदा करने के आरोप में एनएसए लगा दिया गया था, लेकिन आज उदयनिधि के बयान की वजह से पूरे देश में तनाव का माहौल है, लेकिन उस पर रासूका दर्ज नहीं की गई है। पुलिस-प्रशासन को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी होगी।