News Room Post

Survey: पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे मजबूत कौन सी पार्टी? जानिए ताजा सर्वे के आंकड़े

uttar pradesh

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिन पार्टियों को चुनावी मैदान में उतरना है, वो तैयारी करना शुरू कर चुकी हैं। सत्ता में बैठी बीजेपी अपने कामों को गिना कर वोट मांग रही हैं और दोबारा वापसी का दावा कर रही हैं। वहीं विपक्षी दल सरकार की कमियों को गिनाकर सत्ता की वापसी का सपना देख रहे हैं। इसी बीच ABP News और सी वोटर का सर्वे सामने आया है। पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुए इस सर्वे के आंकड़े बेहद दिलचस्प नजर आ रहे हैं।

दरअसल ABP News यूपी की जनता का मूड जानने के लिए हर हफ्ते सर्वे करवा रहा है। इस खबर में हम ये जानेंगे कि आख़िरकार पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कौन सी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही हैं, ये जानना बड़ा दिलचस्प है। ऐसे में आइये जानते है कि आखिर कौन सी पार्टी किस पायदान पर खड़ी हैं।

पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितने वोट ? इस हफ्ते अक सर्वे
कुल सीट-136

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते  BJP+ को 39% लोगों ने वोट देने की बात कही हैं जबकि पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 39% ही था।  बात अगर समाजवादी पार्टी की करें तो इस हफ्ते SP+ को 33 % लोगों का समर्थन मिला जबकि पिछले हफ्ते भी 33% लोगों का साथ मिला था। BSP को 16% लोगों ने अपना समर्थन दिया था जबकि पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 16% ही था। कांग्रेस को इस हफ्ते 7% लोगों ने वोट देने की बात कही हैं जबकि पिछले हफ्ते भी ये आंकड़ा  7% ही था। अन्य को मिले वोटों का प्रतिशत भी  5% पिछले हफ्ते भी था और इस हफ्ते भी 5% है।

वहीं पूर्वांचल उत्तर प्रदेश में बीजेपी की मजबूती की बातें होती हैं और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उदघाटन के बाद बड़े बदलाव का इशारा मिल रहे थे। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर ताजा चुनावी सर्वे में किस कितने प्रतिशत वोट मिलते नजर आ रहे हैं।

 

पूर्वांचल रीजन में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-130

पूर्वांचल में पिछले हफ्ते BJP+ को 39% लोगों ने वोट देने की बात कही थी जबकि इस हफ्ते इसमें एक प्रतिशत का इजाफा हुआ और लोगों का समर्थन 40% तक पहुँच गया। फायदा तो  SP+ को भी हुआ है। पिछले हफ्ते सपा को 35% लोगों समर्थन दिया था जबकि इस हफ्ते 36 % लोगों ने अपना समर्थन दिया है। हालांकि BSP को पिछले हफ्ते 14 % वोट मिला था जबकि इस हफ्ते बीएसपी का समर्थन गिरकर 12% तक पहुंच गया। कांग्रेस को पिछले हफ्ते 7 % लोगों ने समर्थन दिया था और इस हफ्ते भी 7% लोगों ने ही अपना समर्थन दिया है। जबकि अन्य के भी आंकड़ों में अंतर नहीं आया है। पिछले हफ्ते अन्य को 5 % मिले थे और इस हफ्ते भी 5% ही है।

पूर्वांचल में इस हफ्ते बीएसपी को नुकसान होता दिखाई दे रहा है और बीएसपी के इस नुकसान का फायदा बीजेपी और सपा का होता दिखाई दे रहा है। ऐसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आकंड़ों में इस हफ्ते तो कोई बदलाव नजर नहीं आया लेकिन पूर्वांचल में कुछ हद तक उलटफेर होता दिखाई दे रहा है। हालांकि चुनाव नजदीक है तो सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में लगी हुईं हैं ऐसे में वोटिंग के वक्त क्या बदलाव होते हैं, ये देखने वाली बात होगी।

 

Exit mobile version